बीएसएनएल ने 250 उपभोक्ताओं को जारी किया था नोटिस
Advertisement
40 मामलों में बकाया बिल का किया भुगतान
बीएसएनएल ने 250 उपभोक्ताओं को जारी किया था नोटिस कटोरिया : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भागलपुर के महाप्रबंधक दूरसंचार के निर्देश पर गुरुवार को कटोरिया स्थित टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस में टेलीफोन अदालत का आयोजन हुआ. बीएसएनएल के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार की उपस्थिति में यहां चालीस टेलीफोन उपभोक्ताओं ने बकाया बिल का समझौता करा […]
कटोरिया : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भागलपुर के महाप्रबंधक दूरसंचार के निर्देश पर गुरुवार को कटोरिया स्थित टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस में टेलीफोन अदालत का आयोजन हुआ. बीएसएनएल के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार की उपस्थिति में यहां चालीस टेलीफोन उपभोक्ताओं ने बकाया बिल का समझौता करा कर निर्धारित बिल का ऑन द स्पॉट भुगतान किया. बीएसएनएल की ओर से कटोरिया के लगभग ढाई सौ बकायेदारों को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया था.
जिसमें चालीस उपभोक्ताओं से लगभग एक लाख रुपये की बकाया धनराशि की वसूली की गयी. समझौता करने वाले उपभोक्ताओं को बिल के वर्ष के अनुसार पच्चीस से पचास प्रतिशत तक की छूट भी दी गयी. विभाग के कानूनी कार्रवाई से बचने के लिये उपभोक्ताओं ने आकर्षक छूट का फायदा उठाया. इस मौके पर बीएसएनएल के जूनियर एकाउंट ऑफिसर दयाकांत प्रसाद व ऑफिस सुपरिटेंडेंट आइ एंथोनी के अलावा एक्सचेंज ऑफिस के सभी स्टाफ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement