14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाजामदा : 24 से अयस्क ढुलाई ठप करेंगे ग्रामीण

लोडिंग ठेकेदारों नेे मांगें मानने से किया इनकार आंदोलनकारी आर-पार की लड़ाई की तैयारी में सशस्त्र हो चक्का जाम करेंगे 21 गांवों के लोग नोवामुंडी : बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजन की मांग पर चार लोडिंग ठेकेदारों ने हाथ खड़े कर दिये हैं. इसको लेकर आयोजित ग्राम सभा में जिप […]

लोडिंग ठेकेदारों नेे मांगें मानने से किया इनकार

आंदोलनकारी आर-पार की लड़ाई की तैयारी में
सशस्त्र हो चक्का जाम करेंगे 21 गांवों के लोग
नोवामुंडी : बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजन की मांग पर चार लोडिंग ठेकेदारों ने हाथ खड़े कर दिये हैं. इसको लेकर आयोजित ग्राम सभा में जिप सदस्य शंभु हाजर पासवना ने आगामी 24 दिसंबर से लौह अयस्क की ढुलाई ठप करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी-मूलवासियों के हक एवं अधिकारों आदिवासी-मूलवासी अधिकार मंच के बैनर तले हथियार बंद जनांदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि करो या मरो की तर्ज पर दो पंचायतों, बड़ाजामदा व दीरिबुरू के 21 गांवों के लोग जनांदोलन में शिरकत करेंगे. उक्त निर्णय गुरुवार को दीरिबुरू पंचायत सचिवालय में प्रशांत चांपिया की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में लिया गया.
उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से लोडिंग की दर 120 रु प्रति टन, रैक लोडिंग में ग्रामीणों की भागीदारी, प्रदूषण को शून्य करने, सड़क, पेयजल, लाइट, हेल्थ सेंटर को दुरुस्त करने, हाइवा, डंपर व ट्रांसपोर्टरों के बिल का मासिक भुगतान करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि माइंस चलें, लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिले, ताकि उनका पलायन रुके. इस मौके पर जिप सदस्य शंभू हाजरा पासवान ने बताया कि लोडिंग साइडिंग में मजदूरों को दैनिक 287 रुपये की जगह मात्र 70 रुपये मजदूरी मिलती है. इससे लोडिंग ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं और ग्रामीण बदहाल.
लोडिंगकर्ताओं में लोकनाथ ट्रांसपोर्ट, टीएफसी, आलोक दत्ता व अजय झा के नाम शामिल हैं. इस मौके पर कंतोड़िया, ठाकुरा, लिपुंगा, खास जामदा, परम बालजोड़ी, आड़िका, दीरिबुरू, नयागांव, पांड्राशाली, पाताहातु, प्लाटसाई, टंकीसाई, बोकना, भट्ठीसाई, फुटबॉल मैदान, गांवगुट्टू, टंकुरा, बाटेसाई, बड़ाजामदा गांवों के ग्रामीण शामिल होंगे. मौके पर मो नसीब, प्रशांत चांपिया, जेना पुरती, बबलू चांपिया, बलदेव खंडाइत, अजित सिंह, सुकराम, सोनू समेत सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें