दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी भंडार चौक निवासी राजनाथ सिंह की पत्नी प्रियंका कुमारी से तांत्रिक ने फोन पर डरा धमका कर 40 हजार रुपये ठग लिया. तांत्रिक 30 हजार और देने के लिए दवाब बनाये हुए है. परेशान प्रियंका ने विवि थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रियंका ने बताया कि वह छपरा जिले के मांझी थाने के मजौना गांव की रहनेवाली है. वर्तमान में कटहलबाड़ी भंडार चौक स्थित योगेंद्र पासवान के मकान में सपरिवार किराये पर रहती है.
अखबार में एक तांत्रिक का विज्ञापन छपा देखा. दावा किया गया था कि कोई भी काम तंत्र-मंत्र के माध्यम से 24 घंटा में पूरा हो जायेगा. विज्ञापन में छपे मोबाइल पर उसने तांत्रिक से संपर्क किया. तांत्रिक ने काम करवाने के लिए दो हजार रुपये अपने बैंक एकाउंट में देने की बात कही. तांत्रिक ने काम के बावत पूछा. पूरा काम करने के लिए 40 हजार रुपये खर्च करने की बात कही. उसने पति से बात कर पैसे देने के लिए समय मांगा. इस पर तांत्रिक गुस्से में आ गया और कहा यह बात किसी को नहीं बताना है. पैसा नहीं दोगी तो तुम्हारे पति और बेटा को मंत्र से मार दूंगा.