18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने पाकिस्तान से कहा-बेहतर संबंधों के लिए हमारी मूल चिंताओं पर ध्यान देना होगा

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के सेना प्रमुख द्वारा बेहतर संबंधों को समर्थन देने का संकल्प लेने के बाद गुरुवारको भारत ने जोर देकर कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए इस्लामाबाद को उसकी धरती से सक्रिय आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. मीडिया में आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के […]

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के सेना प्रमुख द्वारा बेहतर संबंधों को समर्थन देने का संकल्प लेने के बाद गुरुवारको भारत ने जोर देकर कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए इस्लामाबाद को उसकी धरती से सक्रिय आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. मीडिया में आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि असैन्य सरकार द्वारा भारत के साथ बातचीत के जरिये मुद्दों का समाधान निकालनेवाली किसी भी पहल को वह समर्थन देंगे.

इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत भी पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहता है बशर्ते इस्लामाबाद आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करे. कुमार ने संवाददाताओं से कहा, यह जरूरी है कि पाकिस्तान हमारी मूल चिंता को समझे, जो कि आतंकवाद है. हमने बार-बार कहा है कि वे उनकी धरती से सक्रिय आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करें. मित्रता को लेकर अगर वह गंभीर है तो यह एक ऐसी बात है जिसे उन्हें (पाकिस्तान को) देखना होगा. जनरल बाजवा की टिप्पणी के बारे में उनकी राय मांगी गयी थी.

कुमार ने कहा, किसी भी अच्छे पड़ोसी की तरह हम भी हमारे पड़ोसी देश के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं. पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख ने मंगलवार को संसद के उच्च सदन सीनेट को सुरक्षा स्थिति तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर जानकारी दी. अमूमन ऐसा होता नहीं है. जनरल बाजवा ने सीनेट को बताया कि सेना भारत समेत सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्तों के हक में है. जैसा कि बताया जाता है, जनरल बाजवा ने कहा, हम भारत के साथ मुद्दों को युद्ध के बजाय बातचीत के रास्ते सुलझा सकते हैं. ऐसी स्थिति में यदि सरकार भारत के साथ बातचीत का फैसला करती है तो सेना इसमें सरकार का समर्थन करेगी. बीते छह वर्षों में यह पहली बार है जब सेना प्रमुख सुरक्षा स्थिति पर सांसदों को जानकारी देने संसद के सदन में पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें