जबकि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक पांच किलोमीटर के हिसाब से यात्रा भत्ता तय किया गया है वह भी नहीं मिलता़ इससे जल सहिया में काफी आक्रोश है़ कई जलसहिया ऐसी हैं जो चार महीना पहले शौचालय बना करके मजदूरी के लिए लगातार पेयजल विभाग में चक्कर लगा रही है तथा संबंधित मुखिया को भी अपनी बात कह रही हैं, लेकिन प्रखंड कोऑर्डिनेटर एवं मुखिया के सुस्ती के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है़ इसी बात को लेकर नौ जनवरी को जिले की सभी जल सहिया उपायुक्त के समक्ष धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया है़.
इस मौके पर गीता देवी, मंजू देवी, ज्योति देवी, सुधा देवी, नीलम पांडेय, लालती देवी, प्रभा देवी, सीता देवी, दीपराज देवी, अर्चना कुमारी, पुतुल देवी, सीमा सिन्हा, उषा देवी, चंद्रप्रभा देवी, मूर्ति देवी, कविता देवी, रानी देवी, जुबेदा खातून सहित दर्जनों जलसहिया उपस्थित थे़