वहीं आवास योजना में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्धारित समय के अंदर लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पाया गया कि आवास योजना के तहत चौथी किस्त जारी होने के बाद भी मात्र 2100 योजनाओं का जिओ टैग किया गया है. डीसी ने शेष 1000 आवास योजना को 31 दिसंबर तक हर हाल में जिओ टैगिंग करते हुए फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया. बैठक में लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी पारितोष कुमार को डीसी ने कड़ी फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ विभाग को रिपोर्ट करने तथा स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. उक्त इइ पर बैठक में गलत रिपोर्ट पेश कर गुमराह करने के आरोप में कार्रवाई की गयी.
वहीं बैठक में बिना सूचना के गायब रहने के आरोप में भवन प्रमंडल व पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया. पुराने इंदिरा आवास की समीक्षा करते हुए लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने को कहा गया. पंचायत भवन निर्माण की समीक्षा में पाया गया कि अभी तक तीन पंचायत भवन जयनगर पूर्वी, मधुवन व मीरगंज का निर्माण कार्य लंबित है. इसे शीघ्र पूरा करने को कहा गया.