22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी आज भी भारत को मैच जीता सकते हैं : राहुल

कटक : इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि महेंद्र सिंह धौनी अपने करियर के अंतिम छोर पर हैं लेकिन सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा कि पूर्व कप्तान अब भी भारत के लिए मैच विजेता हैं और ड्रेसिंग रुम में प्रेरणादायी बने रहेंगे. धौनी ने कटक में बीती रात सीरीज के शुरुआती […]


कटक :
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि महेंद्र सिंह धौनी अपने करियर के अंतिम छोर पर हैं लेकिन सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा कि पूर्व कप्तान अब भी भारत के लिए मैच विजेता हैं और ड्रेसिंग रुम में प्रेरणादायी बने रहेंगे. धौनी ने कटक में बीती रात सीरीज के शुरुआती टी20 में ऊपर चौथे नंबर पर भेजे जाने के बाद 22 गेंद में नाबाद 39 रन बनाये, इसके बाद उन्होंने स्टंप के पीछे चार खिलाड़ियों को आउट किया जिससे भारत ने श्रीलंका पर 93 रन की विशाल जीत दर्ज की.

धौनी ने 272 मैचों में 201 खिलाड़ियों को आउट किया, वह कामरान अकमल (211 मैचों में 207 खिलाड़ियों को आउट किया) के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 200 या इससे ज्यादा खिलाड़ियों को आउट करने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं. राहुल ने बीती रात मैच के बाद कांफ्रेंस में कहा, ड्रेसिंग रुम में अब भी वह (धौनी) प्रेरणादायी हैं जैसे वह हमेशा रहे हैं. वह मैच विजेता हैं और वह हमेशा यही बने रहेंगे. उन्होंने कहा, उनकी फिटनेस अच्छी है और जैसे ही वह बल्लेबाजी करने उतरे, उन्होंने आक्रामकता बरतनी शुरु कर दी.

राहुल 61 रन पर आउट हो गये, धौनी ने फिर फिनिशर की भूमिका शानदार ढंग से निभाते हुए 22 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था जिससे भारत ने तीन विकेट पर 180 रन बनाये. उन्होंने कहा, पता नहीं आप किस फार्म की बात कर रहे हो, लेकिन हर बार मैं टीवी खोलता हूं या उनके साथ ड्रेसिंग रुम उनके साथ खेलता हूं तो वह हमेशा ही रन बनाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें