जमशेदपुर : प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज को पुलिस की बर्बरता करार दिया. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि घूसखोरी की राशि अधिकारी से लेकर मंत्री तक पहुंच रही है. घूस का विरोध करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर सरकार उनकी आवाज को दबाना चाहती है.
इससे पूर्व डॉ अजय कुमार ने एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से बात की. एसएसपी ने जांच और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. लाठी चार्ज की घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार को प्रस्तावित पलामू दौरा रद्द कर दिया अौर वापस जमशेदपुर लौट आये. डॉ अजय ने बताया कि गुरुवार को लाठी चार्ज के विरोध में एसएसपी कार्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन कर दोषी पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करने की मांग की जायेगी.