23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13.5 लाख हेक्टेयर जमीन पर होगी सिंचाई की व्यवस्था

कोलकाता. पंचायत चुनाव के पहले विरोधी पार्टियों को मात देने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने विकास के दम पर उनको मात देने की योजना बनायी है. आगामी रबी व बोरो फसल के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के 12 जिलों के प्राय: 13.5 लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई व्यवस्था पहुंचाने का लक्ष्य […]

कोलकाता. पंचायत चुनाव के पहले विरोधी पार्टियों को मात देने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने विकास के दम पर उनको मात देने की योजना बनायी है. आगामी रबी व बोरो फसल के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के 12 जिलों के प्राय: 13.5 लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई व्यवस्था पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

एेसी ही जानकारी राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले दो दशक में पहली बार राज्य में इतने बड़े परिमाण में जमीन को सिंचाई व्यवस्था के साथ जोड़ा जा रहा है. इससे पहले उन्होंने साल्टलेक स्थित जल संपदा भवन में सिंचाई विभाग व जिला अध्यक्षाें के साथ बैठक की थी. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष राज्य सरकार ने 10 लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई व्यवस्था को लागू किया था और इस वर्ष 13.5 लाख हेक्टेयर जमीन पर पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

श्री बनर्जी ने बताया कि इस बार वीरभूम, पूर्व बर्दवान, हुगली, पश्चिम बर्दवान व बांकुड़ा जिले में अतिरिक्त परिमाण में पानी मुहैया कराया जायेगा. रबी फसल के लिए दिसंबर के अंत तक और बोरो फसल के लिए जनवरी के तीसरे सप्ताह से पानी छोड़ने का काम शुरू होगा. इन जिलों के साथ-साथ हावड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, जलपाईगुड़ी व पुरूलिया जिले में भी सिंचाई व्यवस्था के माध्यम से पानी पहुंचाया जायेगा. उन्होंने बताया कि डीवीसी, कंसावती, मयूराक्षी, तीस्ता के साथ-साथ 28 छोटे व मध्यम आकार के बांध से पानी छोड़ा जायेगा. इसमें बर्दवान में डीवीसी से, बांकुड़ा व हुगली में डीवीसी व कंसावती बांध से, हावड़ा में डीवीसी व निकासी खाल से, पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम में कंसावती से, पूर्व मेदिनीपुर में निकासी खाल से, वीरभूम में मयूराक्षी बांध से, जलपाईगुड़ी में तीस्ता बैरेज से पानी पहुंचाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें