राजधानी में मार्च-अप्रैल 2018 में नगर निगम का चुनाव होने वाला है. इस चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूर्व में ही नये सिरे से वार्डों का परिसीमन कर चुका है. वहीं मंगलवार को उपायुक्त मनोज कुमार ने शहर के विभिन्न वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी किया. परिसीमन और रोस्टर का अध्ययन करने पर स्पष्ट होता है कि इस पर राजधानी के वार्डों की पूरी रूपरेखा ही बदल गयी है. सबसे खास बात यह है कि निवर्तमान डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय का वार्ड महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है. यानी वे इस वार्ड से चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. हालांकि, डिप्टी मेयर पद का चुनाव दलीय आधार पर होगा, इसलिए श्री विजयवर्गीय भाजपा की ओर से इस पद पर दावेदारी पेश कर सकते हैं.
रांची: इस बार रांची नगर निगम का चुनाव 53 वार्डों में लड़ा जायेगा. इससे पहले राजधानी में 55 वार्ड थे, लेकिन नये परिसीमन के बाद दो वार्डों को समाप्त किया गया है. वहीं, उपायुक्त द्वारा मंगलवार को जारी आरक्षण रोस्टर में इस बार 26 सीटों काे आरक्षित रखा गया है. जबकि, 27 वार्ड अनारक्षित रखे गये हैं. नये परिसीमन और रोस्टर के आधार पर होने जा रहे इस रांची नगर निगम के चुनाव में राज्य सरकार द्वारा यह प्रावधान किया गया है कि कोई भी पार्षद नगर निगम क्षेत्र के किसी भी वार्ड से चुनाव लड़ सकता है. ऐसे में महिला के लिए आरक्षित होने व जातिगत आरक्षण के कारण चुनाव न लड़ पाने पार्षद किसी भी वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं.
…और बदल गया डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय का वार्ड : नये परिसीमन और आरक्षण रोस्टर को देखें, तो पता चला है कि डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय का वार्ड बदल गया है. पहले उनका वार्ड नंबर 10 था, जबकि नये परिसीमन में उनका वार्ड नंबर आठ हो गया है. वहीं आरक्षण रोस्टर बताता है कि वार्ड नंबर आठ अनारक्षित महिला के लिए कर दिया गया है. यानी डिप्टी मेयर अपने ही वार्ड से चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. वैसे डिप्टी मेयर पद के लिए वे दलीय आधार पर भाजपा की ओर से चुनाव लड़ सकते हैं.