23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज को बरगलाने को लेकर डॉक्टर व कंपाउंडर में हाथापाई

नगर थानाध्यक्ष ने थाने से ही समझा-बुझा कर मामले को कराया रफा-दफा भभुआ सदर : बुधवार को शहर के भभुआ थाना के सामने स्थित कटरे में मरीज को बरगलाने को लेकर एक डॉक्टर और कंपाउंडर आपस में भिड़ गये और दोनों के बीच मामला खुलेआम हाथापाई तक जा पहुंचा. दोनों के बीच आपसी द्वंद्व मरीज […]

नगर थानाध्यक्ष ने थाने से ही समझा-बुझा कर मामले को कराया रफा-दफा
भभुआ सदर : बुधवार को शहर के भभुआ थाना के सामने स्थित कटरे में मरीज को बरगलाने को लेकर एक डॉक्टर और कंपाउंडर आपस में भिड़ गये और दोनों के बीच मामला खुलेआम हाथापाई तक जा पहुंचा. दोनों के बीच आपसी द्वंद्व मरीज को बरगलाने का था. हालांकि, दोनों के बीच नौबत हाथापाई तक पहुंचने के फलस्वरूप वहां तमाशबीन रहे लोग बात को आगे नहीं बढ़ने दिया.
लेकिन, डॉक्टर मरीज को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कंपाउडर को लेकर थाने पहुंच गये. लेकिन, भभुआ थाने में दोनों के बीच समझौता करा थानाध्यक्ष द्वारा मामले को थाने से ही रफा दफा कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना के सामने स्थित दूबे कटरा में दांत के डॉक्टर ठाकुर सिंह और फिजियोथेरेपी डॉक्टर अजय कुमार सिंह की क्लिनिक है.
मंगलवार को इलाज के लिए आये एक मरीज को फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर के कंपाउंडर अजीत कुमार द्वारा बरगलाकर भगा दिया गया, जबकिकंपाउडर अजीत का कहना था कि वह कुछ दिन पहले उनका ही कंपाउडर था. लेकिन, उक्त डॉक्टर द्वारा उसका मेहनताना रख उसे निकाल दिया गया और अब वह बेवजह का मरीज बरगलाने का आरोप उसपर लगा रहे हैं. इसी बात को लेकर मंगलवार की शाम डॉक्टर के बेटे गुंजेश सहित अन्य द्वारा उक्त कंपाउडर के साथ मारपीट भी कर दी गयी थी.
बुधवार को भी इसी बात को लेकर झोलाछाप डॉक्टर उक्त कंपाउडर से उलझ गये और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. लेकिन, लोगों के जुटने व थानाध्यक्ष के सख्त समझावे के बाद दोनों पक्ष मान गये और दोनों के बीच पनपे मामले को थाने से ही रफा दफा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें