Advertisement
सरकार जनता के दुख-दर्द से अंजान जारी कर रही तुगलकी फरमान
सासाराम सदर : आठ सूत्री मांग को लेकर मुखिया संघ ने बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया. इसका नेतृत्व संघ जिलाध्यक्ष राजगृही चौधरी ने किया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायकों द्वारा धांधली होती है. इस पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए. पीडीएस दूकानों से केराेसिन बंद हो जाने […]
सासाराम सदर : आठ सूत्री मांग को लेकर मुखिया संघ ने बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया. इसका नेतृत्व संघ जिलाध्यक्ष राजगृही चौधरी ने किया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायकों द्वारा धांधली होती है. इस पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए. पीडीएस दूकानों से केराेसिन बंद हो जाने से गरीबों को काफी कठिनाईयों का समाना करना पड़ रहा है. इसके तत्काल समाधान कर तेल का वितरण करना होगा.
धरना में आठ सूत्री मांग को लेकर कई वक्ताओं ने जमकर अपनी-अपनी बातें रखी. आठ सूत्री मांगों में शौचालय का पैसा तत्काल भुगतान, पीएम आवास योजना में धांधली पर रोक, मुखिया पंचायत समिति अधिकार के कटौती को वापस लेना, प्रखंड के अधिकारियों के लापरवाही व मनमानी पर रोक, बिजली बिल में सुधान करने की मांग की गयी. धरने में बेलाढ़ी मुखिया देवंती देवी, मुरादाबाद के मुखिया लक्ष्मण प्रसाद कसेरूआ के मुखिया मनराजो देवी करवंदिया के प्रिया कुमारी करूप के राम एकबाल, गंसाडीह के लक्षनदेव सिंह, महद्दीगंज के प्रतिमा देवी, उचितपुर के विकास कुमार, दरिगांव के राजू पासवान आदि शामिल थे.
कोचस प्रतिनिधि के अनुसार.मुखिया संघ द्वारा बुधवार के दिन प्रखंड मुख्यालय पर वृद्धापेंशन, इंदिरा आवास व शौचालय के साथ ही केराेसिन की राशि समय से लाभुकों को भुगतान नहीं किये जाने को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राम अशीष पासवान ने की, जबकि संचालन पूर्व मुखिया धनंजय कुमार ने किया. मौके पर मुखिया रेनू देवी, विजय कुमार सिंह, भास्कर पासवान, कमलाकांत पांडेय, रवि कुमार, रामाकांत साह, मुखिया प्रतिनिधि रामाशीष सिंह, मुकेश राय, हाशिम शेख, परमानंद तांती, जंगबहादुर सिंह, कौशल्या देवी आदि मौजूद थे.
नोखा प्रतिनिधि के अनुसार. जन समस्या को लेकर मुखिया संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. इसकी अध्यक्षता अशोक भारती ने की संचालन जितेंद्र कुमार ने किया. मौके पर चितरंजन तिवारी, कमलेश चौधरी, दयानंद सिंह, गांधी चौधरी, रमेश चौधरी, प्रमोद, शिव कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, असरफ अली, विश्वनाथ सिंह, बीडीसी अख्तर जमाल, सरपंच विनोद सिंह, योगेश सिंह आदि मौजूद थे.
बिक्रमगंज प्रतिनिधि के अनुसार. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सपना देखा था कि गांव की अपनी सरकार होनी चाहिए, जो स्थानीय लोगों के दुख दर्द को समझ सके और उसका निदान करे. लेकिन आज गांधी के सपने को मारा जा रहा है.
अपनी जिद के आगे हर किसी के परेशानियों को दरकिनार कर अपनी बात रखने पर अडिग हो गए हैं सूबे के मुखिया नीतीश कुमार. सरकार के रोज-रोज बदलते नियमों से नाराज बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का संगठन बिक्रमगंज प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया. उससे पहले सभी ने प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी की.
फिर भाषण का दौर शुरू हुआ. इसमें सभी ने राशन केरोसिन पर मचे कोहराम, बालू पर हाहाकार, शौचालय की राशि नहीं मिलने की लंबी शिकायतों का अंबार, इंदिरा आवास में कमीशनखोरी से लूट सहित सभी प्रकार के पेंशन पर मची अफरातफरी के लिए नीतीश सरकार को दोषी ठहराया. धरना की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष अंकित मिश्रा ने की. इसमें सभी पंचायतों के सभी प्रतिनिधि मौजूद थे.
अकबरपुर प्रतिनिधि के अनुसार. प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों ने मांगों को लेकर धरना दिया गया. धरना में मुखिया संघ अध्यक्ष संतोष कुमार भोला ने बिहार सरकार से 10 सूत्री मांगों को लेकर ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी नेसार अहमद को ज्ञापन सौंपा. मुखिया महासंघ, सरपंच महासंघ, पंचायत समिति महासंघ, वार्ड सदस्य संघ की ओर से जिलास्तरीय धरने के माध्यम से 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना व प्रदर्शन किया गया. मंच का संचालन बबन सिंह द्वारा किया गया.
जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये मुख्य रूप से वृद्ध पेंसन, विधवा व विकलांग पेंशन में कटौती पर रोक लगाया जाये व रुके हुए राशि को अविलंब भुगतान किया जाये, राशन की कटौती को पुन: बहाल किया जाये व सभी गरीबों को राशन कार्ड दिया जाये, आवास में सरकारी तंत्र के मनमानी पर रोक लगाया जाये व पंचायत प्रतिनिधियों की सहमति से चयन किया जाये, शौचालय निर्माण की राशि का जल्द भुगतान किया जाये आदि शामिल है.
धरना-प्रदर्शन में प्रखंड प्रमुख दिव्या भारती, मुखिया धनवंती देवी, केशा देवी, आशा देवी, विजय कुमार साह, सरपंच सज्जाद परवेज, कमलेश यादव, बीडीसी नुरैना खातून, अमिला देवी, वार्ड सदस्य मृत्युंजय सिंह, सलमा खातून, रिंकू सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement