आठ सूत्री मांगों को ले जअपा ने किया धरना प्रदर्शन
सासाराम सदर : ये ब्लॉक है, यहां के अधिकारी इस ब्लॉक नाम का चरितार्थ करते है. गरीब लोगों को योजनाओं के लाभ देने के बजाय योजनाओं के ब्लॉक कर देते है. ये बातें जन अधिकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष बेचू सिंह महतो ने बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन में कही.
वे आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिले में ओडीएफ कार्य युद्ध स्तर से किया गया. पूरे जिले के पूरे बिहार में नाम व चर्चा हुआ. लेकिन, अधिकारियों की लापरवाही व मानमानी के कारण अभी तक कई लोगों को शौचालय की सहायता राशि नसीब नहीं हुआ. कई गरीब लोग कर्जा लेकर अपने घरों में शौचालय बनवायें.
ताकि, सरकार द्वारा निर्धारित 12 हजार रुपये निर्माण बाद मिल सके. लेकिन, शौचालय का निर्माण हो जाने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं हुआ. जिसके कारण कर्ज लेकर से शौचालय बनवाये कई गरीब लोगों व परिवारों को आर्थिक स्थित खराब हो गयी है.
उन्होंने कहा कि पार्टी आठ सूत्री मांगें करती है. इसमें शौचालय का पैसा तत्काल भुगतान, वृद्धा पेंशन का पैसा भुगतान, बालू-गिट्टी के कारण मजदूर के भूखमरी के समाधान, पीएम आवास योजना के जरूरतमंदों का लाभ, मुखिया, पंचायत समिति अधिकार के कटौती को वापस लेने व बिजली बिल की सुदृढ़ करने की मांगें शामिल है.
इधर, प्रदर्शनकारियों ने सदर प्रखंड कार्यालय से चल कर मॉडल थाना, संत पॉल्स स्कूल मोड़, कचहरी होते हुए समाहरणालय तक, फिर प्रखंड कार्यालय तक किया गया. प्रदर्शन करते सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ कई विरोधाभाषी नारे लगाये. इसमें बेलाढ़ी पंचायत के मुखिया देवंती देवी, सुमन, सिंगासन पासवान, फगु सिंह, सुमेश्वर सिंह, बदन गौड़ जलालू खां, कमेश्वर राम, रामवचन महतो, दीपचंद विंद छोटे लाल, बबन राम आदि शामिल थे.