17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक समरसता का केंद्र बनेगा धोरैया का सद्भाव मंडप

बांका : जिले के धोरैया प्रखंड क्षेत्र में पहला सद्भभाव मंडप का निर्माण कराया जायेगा. यह सामाजिक समरसता का केंद्र बनेगा. संबंधित विभाग से निर्माण की स्वीकृति देते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए विभाग को निर्देशित किया गया है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भारत सरकार के तहत बनने वाले सद्भभाव मंडप निर्माण में करीब तीन करोड़ […]

बांका : जिले के धोरैया प्रखंड क्षेत्र में पहला सद्भभाव मंडप का निर्माण कराया जायेगा. यह सामाजिक समरसता का केंद्र बनेगा. संबंधित विभाग से निर्माण की स्वीकृति देते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए विभाग को निर्देशित किया गया है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भारत सरकार के तहत बनने वाले सद्भभाव मंडप निर्माण में करीब तीन करोड़ की राशि खर्च होने का आंकलन है.

भवन की लंबाई चौड़ाई 108 गुणा 92 फिट की होगी. विभाग ने निर्माण की स्वीकृति देते हुए आगे की कार्रवाई करने के लिए कही है. निर्माण की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को दी जायेगी. जल्द ही जिला से डीपीआर तैयार कर राज्य को भेजा जायेगा. इसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण की आधारशिला रख दी जायेगी. उम्मीद है कि नये वर्ष में सद्भाव मंडप का सौगात मिल जायेगा.

धोरैया प्रखंड मुख्यालय में बनेगा जिले का पहला सद्भाव मंडप
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत निर्माण कार्य को कराया
जायेगा पूर्ण
तीन करोड़ के आसपास खर्च होने होने का
है अनुमान
सद्भाव मंडप में सामूहिक कार्यक्रम से बढ़ेगी आपसी सौहार्द
सद्भाव मंडप में दोनों समुदाय के लिए अधिकृत किया जायेगा. मंडप में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विवाह, सामूहिक बैठक सहित सभी सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मुख्य रूप से यह मंडप आपसी भेद-भाव को मिटाकर समाज में शांति व सद्भाव का संदेश देने के लिए कारगर साबित होगा. डीएम ने संबंधित बीडीओ को इसके लिए निर्देशित किया है. ज्ञात हो कि सूबे के सभी प्रखंड में सद्भाव मंडप का निर्माण होना है. जिसकी शुरुआत धोरैया से की जायेगी. जल्द ही इसके लिए प्रखंड मुख्यालय में जमीन भी चिह्नित किया जायेगा.
जिले में धोरैया प्रखंड के लिए सद्भाव मंडप निर्माण की स्वीकृति मिली है. सभी प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. बीडीओ को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया गया है. सद्भाव मंडप समाज के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा.
कुंदन कुमार, डीएम, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें