22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में बढ़ते अपराध पर वामपंथी दलों ने चिंता जतायी

राज्यव्यापी अभियान के तहत वामपंथी दलों ने संयुक्त रूप से दिया धरना लखीसराय : स्टेशन चौक शहीद द्वार के समीप बुधवार को देश में बढ़ते अपराध, दलितों पर अत्याचार, सांप्रदायिकता के विरोध में राज्यव्यापी अभियान के तहत वामपंथी दलों द्वारा संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया गया. कर्मचारी नेता प्रेम कुमार की अध्यक्षता एवं भाकपा […]

राज्यव्यापी अभियान के तहत वामपंथी दलों ने संयुक्त रूप से दिया धरना

लखीसराय : स्टेशन चौक शहीद द्वार के समीप बुधवार को देश में बढ़ते अपराध, दलितों पर अत्याचार, सांप्रदायिकता के विरोध में राज्यव्यापी अभियान के तहत वामपंथी दलों द्वारा संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया गया. कर्मचारी नेता प्रेम कुमार की अध्यक्षता एवं भाकपा नेता प्रमोद शर्मा, माकपा नेता मोती साह, माले नेता संजय अनुरागी के नेतृत्व में वामपंथी कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए लगातार केंद्र एवं राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. धरना को संबोधित करते हुए वामपंथी दलों से जुड़े वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में सत्ताशीन मोदी सरकार के कार्यकाल में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि हुई है
तो सूबे के नीतीश राज मे लखीसराय जिला अपराधियों के गिरफ‍्त में चला गया है. लखीसराय में आये दिन अपराधिक घटनाएं घट रही है. पूरे राज्य में सुशासन के नाम पर जंगलराज कायम हो गया है. अपराध, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता संगठित रूप से मोदी के नेतृत्व में फल फूल रहा है. मोदी और जोगी राज्य उत्तर प्रदेश में दलितों की बस्ती पर भाजपाई लोगों द्वारा लूट पाट, मारपीट, आगजनी का तांडव किया गया, लेकिन सूचना देने पर भी पुलिस निष्क्रिय बना रहा. सांप्रदायिकता को देश में बढ़ावा देकर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है. लखीसराय जिला में दो माह के अंदर पंद्रह लोगों की हत्या हुई, लेकिन एक भी दोषी को पुलिस गिरफ‍्तार नहीं कर सका है. बाध्य होकर वामपंथी दल धरना दे रहे हैं. आगे स्थिति में सुधार न होने पर आंदोलन को और धारदार बनाया जायेगा. इसके अतिरिक्त नये बालू नीति के कारण मजदूरों और निर्माण कामगारों को हो रही समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में शामिल प्रमुख नेता में रामनरेश यादव, कैलाश सिंह, श्री राम भगत, चंद्रदेव पासवान, राजकुमार सिंह ,कैलाश यादव, गुलेश्वर मांझी, बलराम यादव, नागेश्वर मिश्र, चंद्रदेव मांझी, मदन रजक, निर्मला देवी, प्रमोद दास, जनार्दन प्रसाद सिंह, दीपक वर्मा, योगी यादव आदि छात्र, किसान वामपंथी नेता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें