9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 प्रतिशत टैक्स देकर ठीक कराएं कागजात

मधुबनी : परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर जिला में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत परिवहन विभाग ने वाहनों की सघन जांच में तीन दिनों में चार लाख रुपये विभिन्न वाहनों से जुर्माना स्वरूप वसूल किया है. उक्त जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार ने दी. 18 से 23 दिसंबर तक […]

मधुबनी : परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर जिला में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत परिवहन विभाग ने वाहनों की सघन जांच में तीन दिनों में चार लाख रुपये विभिन्न वाहनों से जुर्माना स्वरूप वसूल किया है. उक्त जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार ने दी. 18 से 23 दिसंबर तक व्यावसायिक वाहनों की सघन जांच की जानी है.

18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक डीटीओ के द्वारा 2 लाख 89500 रुपये एवं मोटर यान निरीक्षण सुनील कुमार के द्वारा एक लाख 9 हजार तीन सौ रुपये की वसूली की गयी है. यह वसूली वाहनों के कागजात में कमी रहने के कारण जुर्माना स्वरूप ली गयी है. डीटीओ ने बताया कि मोटर यान निरीक्षक के द्वारा पांच बसों में प्रेशर हार्न लगाने के कारण 5 हजार रुपये प्रति बस एक हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूल की गयी है. वाहनों की जांच में वाहनों के निबंधन, इंश्योरेंस, लाइसेंस, फिटनेस, प्रदूषण एवं परमिट की जांच की जाती है.

सर्वक्षमा योजना का उठायें लाभ
परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे सर्वक्षमा योजना का लाभ उठाने का आह्वान जिला परिवहन पदाधिकारी ने की है. उन्होंने बताया कि 4 जनवरी 2018 को समाप्त होने वाला सर्वक्षमा योजना का लाभ व्यावसायिक वाहनों के स्वामी द्वारा लिया जा रहा है. ऐसे व्यावसायिक वाहन जिसका टैक्स बकाया है उन्हें मात्र 25 प्रतिशत दंड देकर वाहन के कागजात को सही कराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कृषकों को लाभ देने के लिए सर्वक्षमा योजना के तहत एक मुश्त 25 हजार रुपये विभाग में जमा करने पर 15 वर्षों के लिए टैक्स व निबंधन के सारे कागजात तैयार किया जा सकता है. ज्ञात हो कि जिला में परिवहन विभाग का वर्ष 2016-17 में वित्तीय लक्ष्य 28.5 करोड़ रुपये है. नवंबर माह तक 21 करोड़ रुपया की वसूली विभाग द्वारा टैक्स, निबंधन, लाइसेंस व जुर्माना के रूप में की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें