करपी (अरवल) : थाना क्षेत्र के खजूरी बाधार से पुलिस ने हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अरवल पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि करपी थाना क्षेत्र के खजुरी बाजार से अरवल एसडीपीओ शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिले के कई कांडों में संलिप्त हार्डकोर नक्सली गणेश साव व विक्कू पासवान को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली जिले के कर शहरतेलपा, मेहंदिया, अरवल समेत कई थाना कांडों में नामजद है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है. िगरफ्तार नक्सलियों से पुिलस को कई अहम सुराग िमलने की उम्मीद है. दोनों से गहन पूछताछ हो रही है.