11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोइलवर पुल व आरा- छपरा मार्ग रहा जाम

आक्रोश . कोइलवर से कायमनगर व राजापुर तक बालू को लेकर प्रदर्शन, जाम में फंसे रहे वाहन जाम में फंसे लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी कोइलवर : बिहार सरकार द्वारा गिट्टी व बालू बंद किये जाने से प्रभावित ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले बुलायी गयी हड़ताल का असर बुधवार को भी देखने को मिला. कोइलवर […]

आक्रोश . कोइलवर से कायमनगर व राजापुर तक बालू को लेकर प्रदर्शन, जाम में फंसे रहे वाहन

जाम में फंसे लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी
कोइलवर : बिहार सरकार द्वारा गिट्टी व बालू बंद किये जाने से प्रभावित ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले बुलायी गयी हड़ताल का असर बुधवार को भी देखने को मिला. कोइलवर पुल के दोनों छोर पर ट्रकों की लंबी लाइन लग गयी थी. इस वजह से एनएच 30 व कोइलवर-बबुरा-छपरा पथ पर वाहनों की आठ किलोमीटर लंबी कतार लग गयी. पूरे दिन रुक – रुक कर जाम लगता रहा. आठ किलोमीटर के लंबी लाइन में ट्रकों के खड़े होने के कारण व जाम लगने से छोटे वाहन व स्कूली वाहन को भारी परेशानी उठानी पड़ी. जाम का ऐसा आलम था की एनएच 30 आरा-पटना पथ पर कोइलवर पुल से कायमनगर तक ट्रकों की कतार लगी थी.
कायमनगर व गीधा में ट्रकों को बेतरतीब ढंग से खड़े होने से दो घंटे तक जाम लगा रहा, जिसके बाद पुलिस पहुंच ट्रकों को यातायात दुरुस्त किया. हालांकि इस दौरान छोटे वाहनों को चांदी-जमीरा के रास्ते आगे भेजा गया. वहीं कोइलवर-छपरा पथ पर भी ट्रकों की लंबी कतार लगी रही. वहीं गुरुवार को राज्य सरकार की बालू और गिट्टी नीति के कारण पूरे राज्य में उत्पन्न बालू और गिट्टी के संकट के विरोध में राजद द्वारा राज्यव्यापी बिहार बंद का आह्वान किया गया है, जिसे लेकर गुरुवार को भी कोइलवर पुल जाम रहेगा.
सोमवार से फंसे हैं कई ट्रक : ट्रकचालक सोमवार से फंसे हैं. ट्रकचालकों की माने तो ट्रक में कच्चा माल खराब होने का डर है. साथ ही समय पर डिलिवरी नहीं देने के कारण उन्हें आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ सकती है. इसको लेकर दूसरे राज्यों से ट्रक लेकर आये चालक काफी परेशान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें