हिलसा : सीओ सुबोध कुमार की गिरफ्तारी से नाराज अनुमंडल के सभी अंचल व प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों ने हिलसा एसडीओ के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया.धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा की हिलसा अंचलाधिकारी को एक साजिश के तहत फंसाया गया है.लोगों ने कहा कि सीओ सुबोध कुमार के कार्य से ना सिर्फ कर्मचारी खुश थे बल्कि आम लोग भी खुश थे.
किसी से नाजायज राशि की मांग किये जाने की बात बिल्कुल गलत है. महिला द्वारा जबरन सीओ कार्यालय में पैसा फेंक कर साजिश के तहत सीओ सुबोध कुमार को फंसाया गया है. सीओ की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही अनुमंडल के सभी अंचल व प्रखंड कार्यालय के सभी कार्य बंद कर कर्मचारियों ने एकजुट होकर हिलसा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये और निगरानी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर सीओ सुबोध कुमार को मुक्त करने की मांग कर रहे थे..
कर्मचारियों ने अपनी मांग पत्र हिलसा एसडीओ व जिलाधिकारी को सौपा है.धरने पर हिलसा बीडीओ डॉ अजय कुमार,करायपरसूराय बीडीयो प्रेम राज,कर्मचारी संजीव कुमार,सीओ अरूण कुमार,प्रदीप कुमार, राधेश्याम प्रसाद सिंह,पिन्टू कुमार,सुजित कुमार,रविकान्त कुमार,अनील कुमार, मनोज कुमार,शशिभूषण पांडेय,शिवधर यादव सहित अन्य मौजूद थे.