मुंबई: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कहा है कि 2017 जैसे मुश्किल वर्ष में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म टॉयलट : एक प्रेम कथा ने उनको काफी प्रभावित किया. पूरे साल का सार बताते हुए 62 वर्षीय उद्यमी एवं समाजसेवी ने खत्म होते इस साल के लिए 10 ट्वीट किए हैं. इनमें ऐसे पोस्ट भी शामिल हैं जिन्होंने वर्ष 2017 में उन्हें प्रेरित किया.
बिल गेट्स ने ट्वीट किया, इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि वर्ष 2017 वास्तव में एक मुश्किल साल रहा लेकिन इसने उम्मीद और विकास के कुछ शानदार पल भी दिए. यह कुछ प्रेरणादायक ट्वीट हैं जो शायद आपकी नजर से बच गए हों.
2/ On May 18, 2017, Edwardo Sanchez tweeted that he was the first person in his family to graduate from college. Congratulations, Edwardo! https://t.co/V5uzWQAc75
— Bill Gates (@BillGates) December 19, 2017
3/ “Toilet: A Love Story,” a Bollywood romance about a newlywed couple, educated audiences about India’s sanitation challenge. https://t.co/TIRRmcamLy
— Bill Gates (@BillGates) December 19, 2017
गेट्स ने एक लिंक साझा किया जिसमें श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म टॉयलट: एक प्रेम कथा फिल्म का जिक्र किया गया है जो भारत में स्वच्छता और स्वास्थ्य के मुद्दे को उठाती है.
गेट्स ने अपने पोस्ट में लिखा, टॉयलट: ए लव स्टोरी नवविवाहित जोडे पर बनी बॉलीवुड की एक रोमांटिक फिल्म है जो लोगों को भारत की स्वच्छता संबंधी समस्याओं और चुनौतियों से अवगत कराती है. इस ट्वीट को बाद में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने री-ट्वीट किया.