नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट में हमेशा से यह चर्चा का विषय रहा है कि वास्तव में टीम का बॉस कौन है ?. विराट कोहली, रवि शास्त्री या फिर महेंद्र सिंह धौनी. हालांकि जबतक महेंद्र सिंह धौनी टीम के कप्तान रहे उन्हें ही टीम का बॉस माना जाता था. लेकिन अब कप्तानी में धौनी युग खत्म हो चुका है. मौजूदा समय में शास्त्री व कोहली की जोड़ी मैदान पर धमाका कर रही है.
Advertisement
…तो शास्त्री नहीं कोहली हैं टीम इंडिया के बॉस
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट में हमेशा से यह चर्चा का विषय रहा है कि वास्तव में टीम का बॉस कौन है ?. विराट कोहली, रवि शास्त्री या फिर महेंद्र सिंह धौनी. हालांकि जबतक महेंद्र सिंह धौनी टीम के कप्तान रहे उन्हें ही टीम का बॉस माना जाता था. लेकिन अब कप्तानी में धौनी युग […]
बहरहाल टीम इंडिया का बॉस कौन ? इस सवाल का जवाब खुद कोच रवि शास्त्री ने दिया. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कप्तान की जमकर तारीफ की और कहा विराट कोहली एक खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं बल्कि एक कप्तान के रूप भी मैच्योर हो चुके हैं.
शास्त्री ने विराट कोहली को ही टीम का बॉस बताया और कहा, कोहली कप्तान हैं और वो कोच के हर फैसले को मानने के लिए बाध्य नहीं हैं. उन्होंने कहा, हमारे बीच अच्छी ताल-मेल है और दोनों के विचार भी मिलते हैं. हम दोनों जीतने के लिए खेलते हैं.
शास्त्री ने कहा, कई बार ऐसे मौके आये जिसमें हमारे विचार नहीं मिले, लेकिन इसके बाद भी दोनों के रिश्ते कमजोर नहीं हुए. सही मायनों में तो कप्तान ही टीम का बॉस होता है. वह मुझसे सुझाव मांग सकते हैं, लेकिन इसका कतई मतलब नहीं कि उसे मानने के लिए वो मजबूर हैं. शास्त्री ने कहा, मैं चाहता हूं कि विराट खुद फैसले लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement