10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेफ ड्राइव, सेव लाइफ अभियान में तेजी लाये बंगाल पुलिस : मुख्यमंत्री

कोलकाता. राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान शुरू किया है. इस अभियान की वजह से कोलकाता में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में पहले की अपेक्षा कमी आयी है. मंगलवार को राज्य सचिवालय के पास नयी सेवाओं का उदघाटन करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी […]

कोलकाता. राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान शुरू किया है. इस अभियान की वजह से कोलकाता में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में पहले की अपेक्षा कमी आयी है.
मंगलवार को राज्य सचिवालय के पास नयी सेवाओं का उदघाटन करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने इस क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है. लेकिन राज्य पुलिस को इस अभियान को और तेज करना होगा. गौरतलब है कि मंगलवार को राज्य में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और राज्य अग्नि एवं आपातकालीन सेवाओं को और बेहतर करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री 165 नयी यात्री बसें व 117 फायर सर्विसेज वाहनों को हरी झंडी दिखाई.

राज्य सचिवालय नवान्न के पास आयोजित कार्यक्रम में सुश्री बनर्जी के अलावा परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी और कोलकाता के मेयर व दमकल मंत्री शोभन चटर्जी, राज्य के मुख्य सचिव मलय दे, डीजी सुरजीत कर पुरकायस्थ व परिवहन विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नये साल पर राज्य सरकार की ओर से बस यात्रियों के लिए यह उपहार है. इसके साथ ही उन्होंने इस अवसर पर राज्य के लोगों को क्रिसमस की भी अग्र्रिम बधाई दी. सुश्री बनर्जी ने कहा कि सड़क दुर्घटना पर नकेल कसने के लिए कोलकाता पुलिस की तरह जिलों में भी राज्य पुलिस को और अधिक सक्रिय होना होगा. इनमें से 165 नयी बसों को 77 विभिन्न मार्गों पर संचालित किया जायेगा, जो महानगर को जिलों से जोड़ेंगी.

बताया गया है कि इनमें से कुछ बसें नवान्न से बारुईपुर व कुलपी से कोलकाता के बीच संचालित होंगी, जबकि कुछ बसें झारखाली से बीबीडी बाग के बीच, बालीखाल से बोटॉनिकल गार्डेन और जयनगर से मगराहाट के बीच चलेंगी. इनमें से कई बसों को उत्तर बंगाल के विभिन्न मार्गों के लिए भी चलाया जायेगा. बस परिसेवा धूपगुड़ी से कूचबिहार और हल्दिया के बीच संचालित की जायेंगी. वहीं पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए विष्णुपुर, गदियारा और तारापीठ आरामबाग के बीच भी इन बसों को चलाया जायेगा. इसके अलावा आगजनी की घटना से निपटने के लिए वर्तमान फायर सर्विसेज वाहनों के बेड़े में और 117 को जोड़ा गया है. इससे समय रहते आग को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें