बोकारो. सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में मंगलवार को 27वां वरीय वार्षिक खेल दिवस समारोह हुआ. इसमें क्लास छह से 11वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल हुए. बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. सोबन मुर्मू उपस्थित थे. स्कूल के निदेशक डॉ. डीएन प्रसाद व प्राचार्या रीता प्रसाद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया.
विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और मार्च पास्ट प्रस्तुत किया. डॉ. मुर्मु ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने खेल की के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं. मुख्य आकर्षण रहा फ्लैट रेस व रिले रेस. क्लास छह व सात के विद्यार्थियों ने स्टीक ड्रिल, रिंग ड्रिल, बटर फ्लाई ड्रिल, रिबन ड्रिल आदि प्रस्तुत किये.