सोमवार की अहले सुबह 3:50 बजे कोतवाली पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा था. मेडिकल जांच मेें दोनों के नशे में होने की पुष्टि हुई है. इसके पूर्व कोतवाली थाना में महिला थाना से एक महिला पुलिस को बुलाया गया. महिला पुलिस युवती को कपड़ा पहना कर मेडिकल जांच के लिए ले गयी.
Advertisement
रांची के कोतवाली थाना में नशे में धुत लड़की ने किया हंगामा, निर्वस्त्र हुई
रांची :रांची के रेडियम रोड में रविवार की रात डेढ़ बजे नशे में हंगामा करनेवाली युवती (27 वर्ष) ने कोतवाली थाना में खुद को निर्वस्त्र कर लिया. उसने थाने में भी काफी हंगामा किया. इसके पूर्व रेडियम रोड में हंगामा करने की सूचना मिलने पर पीसीआर व कोतवाली की गश्ती दल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची […]
रांची :रांची के रेडियम रोड में रविवार की रात डेढ़ बजे नशे में हंगामा करनेवाली युवती (27 वर्ष) ने कोतवाली थाना में खुद को निर्वस्त्र कर लिया. उसने थाने में भी काफी हंगामा किया. इसके पूर्व रेडियम रोड में हंगामा करने की सूचना मिलने पर पीसीआर व कोतवाली की गश्ती दल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. वहां से युवती व नशे में धुत्त उसके ब्वॉयफ्रेंड को कोतवाली थाना लाया गया.
कोतवाली पुलिस के अनुसार किसी बात को लेकर युवती रेडियम रोड में अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ उलझ गयी थी और दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. युवती कांके रोड के एक अपार्टमेंट में रहती है, जबकि युवक अपर बाजार गौशाला के समीप का रहनेवाला है. बाद में दोनों के अभिभावकों को कोतवाली थाना बुलाया गया. युवक के पिता व युवती की मां थाना आये़ दोनों को पुलिस ने उनके अभिभावक को सौंप दिया. युवती संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखती है. युवती की मां ने थाना में कहा कि उसकी पुत्री ने परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला दी़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement