13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के 33 मोबाइल के साथ चार गिरफ्तार

राजधनवार गांधी चौक स्थित मोबाइल दुकान से चोरी के मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी सुरेंद्र झा ने दी.मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राजधनवार : त 26 नवंबर रात को गांधी चौक स्थित आयुष मोबाइल दुकान से लाखों के मोबाइल की चोरी का […]

राजधनवार गांधी चौक स्थित मोबाइल दुकान से चोरी के मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी सुरेंद्र झा ने दी.मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
राजधनवार : त 26 नवंबर रात को गांधी चौक स्थित आयुष मोबाइल दुकान से लाखों के मोबाइल की चोरी का खुलासा धनवार पुलिस ने कर लिया है. मामले में तरानाखो के महबूब अंसारी, नौशाद अंसारी, जनार्दन कुमार तथा बुधनाडीह के कमरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया है.
इनके पास से चोरी के 33 मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. वहीं चोरी की गयी बोलेरो (जेएच 10ए डब्लयू 1837) को भी जब्त किया है. यह जानकारी मंगलवार को धनवार थाना में प्रेसवार्ता में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी. बताया कि घटना के बाद से ही खोरीमहुआ एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के निर्देश पर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस लगतार छानबीन कर रही थी. इस बीच तारानाखो में चोरी के मोबाइल का लोकेशन मिला.इसी आधार पर तारानाखो में छापामारी महबूब, नौशाद अंसारी व जनार्दन कुमार को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया.
घोड़थंबा की दुकान में बेचा था मोबाइल
तीनों से पूछताछ में पता चला कि चोरी के बाद कई मोबाइल को घोड़थंबा स्थित वारिस मोबाइल सेंटर के कमरूद्दीन के पास बेचा गया है. उक्त दुकान में भी छापामारी कर आठ मोबाइल बरामद किया और दुकानदार कमरूद्दीन को गिरफ्तार किया गया. वहीं मकडीहा में भी छापामारी कर चोरी में उपयोग किये गये बोलेरो के अलावा चार मोबाइल जब्त किये गये. बताया कि गिरफ्तार महबूब के पास से 10 मोबाइल तो नौशाद के पास से चार व जर्नादन के पास से चार मोबाइल मिले. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ, थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
बरामद मोबाइल : लावा कंपनी का नौ पीस, माइक्रोमैक्स का तीन, वीवो का तीन, नोकिया का तीन, सैमसंग का चार, एनएएफई का पांच, आइटेल का दो, वीडियोकोन, लेफोन, टेक्नो व जीओ का एक-एक मोबाइल बरामद किया गया है.
गांडेय. अहिल्यापुर पुलिस ने छापेमारी कर बाइक चोरी कर अन्यत्र बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान चोरी की एक बाइक भी बरामद की है.
मामले को ले अहिल्यापुर थाना में कांड संख्या 90/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है. अहिल्यापुर थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि सोमवार को जोगनियाटांड़ निवासी राहुल मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ में राहुल ने बाइक चोरी कर अन्यत्र बेचने की बात स्वीकारते हुए कई जानकारी दी थी.
उसकी निशानदेही पर मंगलवार को पुलिस ने नारायणपुर, मुरलीपहाड़ी, करमदहा आदि गांवों में छापेमारी की. इस दौरान नारायणपुर के करमदहा में गैरेज का संचालन करने वाले बाइक चोर गिरोह के सदस्य लालू मियां को गिरफ्तार किया गया. लालू के गैरेज से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि गैरेज में छापेमारी के दौरान गिरोह के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है.
रेकी कर दिया घटना को अंजाम
चोरी करने से पूर्व दुकान की रेकी की गयी थी. दिन में एक बाइक पर सवार होकर महबूब, नौशाद व मुजफ्फर पहुंचे. तीनों ने दुकान के पास काफी समय बिताया और चोरी की योजना बनायी.
रात में इन तीनों के साथ जनार्दन व एक अन्य चोरी के लिए पहुंचा और वेंटिलेटर को तोड़कर घटना को अंजाम दिया.चोरी के सामान को मुजफ्फर की बोलेरो में रखकर ले जाया गया था. बताया कि महबूब, नौशाद व जनार्दन तो पकड़ा गया, लेकिन मुजफ्फर व एक अन्य फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. आयुष मोबाइल दुकान के संचालक अजीत मोदी के आवेदन पर धनवार थाना में मामला (कांड संख्या 368/17) दर्ज किया गया था.
पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुरस्कार
एसपी ने बताया कि इस अभियान में एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह के अलावा एएसआइअजय कुमार सिंह, सुमित कुमार तथा जेपी यादव शामिल थे. कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें