14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा क्रिकेट अकादमी ने कादिरगंज को हराया

175 रन नवादा अकादमी ने बनाये, 150 रनों पर ऑलआउट हुई कादिरगंज की टीम नवादा : ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आईटीआई मैदान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2017-18 के पांचवे मैच में कादिरगंज क्रिकेट क्लब एवं नवादा क्रिकेट अकादमी के बीच मुकाबला हुआ. मैच में कादिरगंज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का […]

175 रन नवादा अकादमी ने बनाये, 150 रनों पर ऑलआउट हुई कादिरगंज की टीम
नवादा : ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आईटीआई मैदान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2017-18 के पांचवे मैच में कादिरगंज क्रिकेट क्लब एवं नवादा क्रिकेट अकादमी के बीच मुकाबला हुआ. मैच में कादिरगंज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी के लिए उतरी नवादा क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 38.4 ओवर में 175 रन पर आल आउट हो गयी.
नवादा क्रिकेट अकादमी के राजीव नयन ने 30 रन समीर,शुभम ने 24 रन,चंद्रशेखर 23 रन,रोनित 21 का योगदान दिया.कादिरगंजग क्रिकेट क्लब के तरफ से इरशाद ने 3,अविनाश ने 2 विकेट लिया.जवाब में उतरी कादिरगंज क्रिकेट क्लब की पूरी टीम ने 41.4 ओवर में 150 रन पर आल आउट हो गयी.कादिरगंज की ओर से इरशाद 45,गौतम 16,मिथुन 23 रन बनाया.नवादा क्रिकेट अकादमी की ओर से अदीब ने 3 विकेट,राजीव,शोभित ने 2-2 विकेट लिए. इस तरह नवादा क्रिकेट अकादमी ने लगातार दूसरी जीत से अगले राउंड में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. मैच के अंपायर मनीष कुमार और श्यामदेव थे.
सचिव मनीष आनंद,राजेश कुमार मुरारी,सुरेश यादव,अजय कुमार,अमित,पवन,मनीष कुमार,राजेश कुमार,अरुण यादव आदि इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में लगे हुए है.बुधवार को लौंद क्रिकेट क्लब और चैलेंजर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें