14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका के विकास की कार्य योजना को देंगे मूर्त रूप

संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम . आज आयेंगे सचिव, होगी बैठक डिफेंस के अतिरिक्त सचिव के साथ सेना के दो अधिकारी हेलीकॉप्टर से आज पहुंचेंगे बांका सेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचे अधिकारियों ने लिया सुरक्षा का जायजा बांका : नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांका को गरीबी की जंजीरों से मुक्त कराने का संकल्प से सिद्धि योजना के […]

संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम . आज आयेंगे सचिव, होगी बैठक

डिफेंस के अतिरिक्त सचिव के साथ सेना के दो अधिकारी हेलीकॉप्टर से आज पहुंचेंगे बांका
सेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचे अधिकारियों ने लिया सुरक्षा का जायजा
बांका : नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांका को गरीबी की जंजीरों से मुक्त कराने का संकल्प से सिद्धि योजना के तहत महा-अभियान शुरू होने जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत भारत सरकार डिफेंस विभाग के अतिरिक्त सचिव बुधवार को बांका पहुंच रहे हैं. अतिरिक्त सचिव सेना के मिग हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. अतिरिक्त सचिव की अध्यक्षता में डीआरसीसी में एक बड़ी बैठक होगी.बैठक में डीएम कुंदन कुमार व एसपी चंदन कुशवाहा मौजूदा स्थिति व आगामी योजना के संदर्भ में समीक्षा की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से अतिरिक्त संसाधन व वर्तमान संसाधन के अलावा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा होगी.
साथ ही संकल्प से सिद्धि कार्य योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. ताकि विजन 2017-22 के तहत खींची गयी रूपरेखा को धरातल का स्वरूप स्थापित किया जा सके. जानकारी के मुताबिक डिफेंस के अतिरिक्त सचिव के साथ सेना के दो अन्य अधिकारी भी पहुंच रहे हैं. अतिरिक्त सचिव दौरा को लेकर प्रशासनिक तैयारी देर शाम तक पूरी कर ली गयी है. डिफेंस अतिरिक्त सचिव का हेलीकॉप्टर पीबीएस कॉलेज मैदान में लैंड करेगा. डीएम-एसपी उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद विस्तारित बैठक डीआरसीसी में शुरू होगी. मंगलवार को वायु सेना का हेलीकॉप्टर पीबीएस कॉलेज मैदान पर उतरकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. हेलीकॉप्टर में वायु व थल सेना के जवान मौजूद थे. ज्ञात हो कि भारत सरकार संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत 100 पिछड़ा जिला में बांका को शामिल किया गया है. पांच वर्षीय कार्य योजना में खासकर किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य साधा गया है. साथ ही स्वास्थ्य, चिकित्सा, साक्षरता, भ्रष्टाचार, सुरक्षा आदि क्षेत्र में व्यापक कार्य योजना के तहत कार्य किये जायेंगे. ज्ञात हो कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग से बैठक कर डीएम को इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था.
संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम में देश के सौ जिलाें में बांका भी
क्या है संकल्प से सिद्धि योजना
संकल्प से सिद्धि योजना नव भारत आंदोलन के नींव पर खड़ी है. जिसमें योजना व जागरूकता के बल पर जातिगत भेदभाव, अशिक्षा, गरीबी को दूर कर जिला को प्रगतिशील बनाया जायेगा. क्षेत्र को भयमुक्त बनाने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था का तगड़ा इंतजाम किया जायेगा. कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता से लिया गया है. जल संरक्षण व कृषि योजनाओं का मजबूती से लाभ पहुंचाकर हर हाथ को शक्ति प्रदान की जायेगी. साथ ही आधारभूत संरचना पर बल दिया जायेगा. बांका जिला पिछड़ा जिला का दंश आजादी के बाद से ही झेल रहा है. सूबे के दस पिछड़ा जिला में बांका को भी स्थान देते हुए संकल्प से सिद्धि योजना में सम्मिलित किया गया है.
योजनाओं की होगी समीक्षा : डीएम
संकल्प से सिद्धि अभियान को लेकर रक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव बांका पहुंच रहे हैं. वे जिलास्तरीय विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ आगामी कार्य योजना के लिए दिशा-निर्देश देंगे.
कुंदन कुमार, जिलाधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें