कालझार व नावाडीह में होगी वस्त्र बुनाई
Advertisement
दलाही व मुखराली में कोकुन से तैयार होगा धागा
कालझार व नावाडीह में होगी वस्त्र बुनाई डीसी ने बैठक कर कलस्टर मोड पर कार्य करने का दिया निर्देश मयूराक्षी सिल्क जेनरिक पहचान बढ़ाने की कवायद शुरू दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में तसर उत्पादन से लेकर तसर वस्त्र निर्माण के लिए बैठक हुई. इसमें उन्होंने निदेश दिया कि […]
डीसी ने बैठक कर कलस्टर मोड पर कार्य करने का दिया निर्देश
मयूराक्षी सिल्क जेनरिक पहचान बढ़ाने की कवायद शुरू
दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में तसर उत्पादन से लेकर तसर वस्त्र निर्माण के लिए बैठक हुई. इसमें उन्होंने निदेश दिया कि कोकुन उत्पादन से लेकर धागा निर्माण और धागा से वस्त्र की बुनाई का काम कल्स्टर मोड में हो. प्रत्येक गांव को कार्य विशेष में दक्ष किया जाये. कहा कि धागा उत्पादन से लेकर वस्त्र निर्माण तक की प्रक्रिया में सभी चरण महत्वपूर्ण है. प्रत्येक गांव अपने कार्य विशेष के लिए पहचाना जाये. इसके लिए गांव के प्रत्येक व्यक्ति अपने कार्य समर्पण भाव से करें.
चिह्नित गांव को तसर धागाकरण व तसर बुनाई गांव किया जायेगा घोषित
उन्होंने कहा कि चिह्नित गांव को तसर धागाकरण व तसर बुनाई गांव घोषित किया जायेगा. इस गांव में धागा का काम हो वहां के प्रत्येक घर में धागा का ही काम हो. उसी तरह बुनकर गांव में बुनाई का कार्य चल रहा हो, तो वहां के प्रत्येक घर में बुनाई कार्य हो. उपायुक्त द्वारा निदेश दिया कि कोकुन उत्पादन दुमका जिला में होता है, तो धागाकरण से लेकर वस्त्र निर्माण कार्य दुमका जिले में ही हो और मयूराक्षी सिल्क जेनरिक नाम से पूरे राज्य व देश विदेश में जाना जाय. दुमका जिला के काठीकुंड, मसलिया प्रखंड के दलाही,
दुमका सदर के नावाडीह के मुखराली गांव में धागा बनाने का कार्य तथा काठीकुंड प्रखंड के कालाझार एवं सरैयाहाट प्रखंड के नावाडीह गांव में बुनाई का कार्य किया जायेगा. बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रमेश कुमार गुप्ता, सहायक उद्योग निदेशक (रेशम) सुधीर कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल रामेश्वर दास, एनआरइपी के कार्यापालक अभियंता, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग के जिला समन्वयक निरंजन पंडित, कलस्टर मैनेजर एवं वैद्य प्रकाश पांडे आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement