10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : ट्रेनों की रफ्तार पर कुहासे का ब्रेक, कल दोपहर बाद कोहरे से मिलेगी राहत, बढ़ेगी सर्दी

संपूर्ण क्रांति चार घंटे तो ब्रह्मपुत्र मेल सात घंटे देरी से पहुंची पटना : आसमान में देर रात्रि घना कुहासा छाने से एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है. स्थिति यह है कि राजधानी एक्सप्रेस को छोड़ अधिकांश ट्रेनें घंटों देरी से जंक्शन पहुंच रही है. विलंब परिचालन की वजह से […]

संपूर्ण क्रांति चार घंटे तो ब्रह्मपुत्र मेल सात घंटे देरी से पहुंची
पटना : आसमान में देर रात्रि घना कुहासा छाने से एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है. स्थिति यह है कि राजधानी एक्सप्रेस को छोड़ अधिकांश ट्रेनें घंटों देरी से जंक्शन पहुंच रही है.
विलंब परिचालन की वजह से ट्रेनों को रिशेड्यूल किया जाने लगा है. स्थिति यह है कि मंगलवार को दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 4:20 घंटे, तो ब्रह्मपुत्रा मेल 7:00 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची. ट्रेनों के विलंब परिचालन और रिशेड्यूल होने से यात्रियों की समस्या बढ़ गयी है. मंगलवार को राजेंद्र नगर से दिल्ली रवाना होने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस शाम 5:30 के बदले 6:30 में रवाना हुई. वहीं, मगध एक्सप्रेस शाम 6:00 बजे के बदले रात्रि 10:00 बजे और पटना-कोटा एक्सप्रेस दोपहर 11:50 के बदले शाम 5:45 बजे रवाना की गयी.
रेलयात्रियों की बढ़ गयी परेशानी : कुहासे की वजह से सिर्फ दिल्ली-पटना रूट की ट्रेनें ही विलंब नहीं हो रही है, बल्कि कोटा से पटना, मुंबई से पटना, बेंगलुरू से पटना, अमृतसर से पटना आने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों विलंब से जंक्शन पहुंच रही हैं.
11 विमान देर से उड़े
मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर मौसम का असर दिखा और 11 विमान देर से उड़े. इनमें सात दिल्ली के थे जबकि दो रांची और एक-एक लखनऊ व चेन्नई जाने वाली थी. विमानों की देरी 20 मिनट से दो घंटे के बीच रही. देरी की वजह तेज धुंध और कुहासा रही. दिल्ली का मौसम और वहां रनवे का कंजेशन भी इसकी वजह बना.
कल दोपहर बाद कोहरे से मिलेगी राहत, बढ़ेगी सर्दी
अधिकतम पारे में होगी गिरावट
पटना : बर्फबारी व पूर्वी यूपी के ऊपर और बिहार से सटे इलाकों के पास बने साइक्लोनिक सिस्टम के कारण बुधवार को सुबह में पटना, पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, गया, जमुई सहित अन्य जिलों में घना कोहरा रहेगा.
मंगलवार की देर रात से कनकनी बढ़ेगी और सुबह 10 बजे तक कोहरे के साथ लोगों को कनकनी महसूस होगी. दिन में भी धूप की लुका-छिपी जारी रहेगी. साथ ही पूर्वी यूपी पर बने साइक्लोनिक सिस्टम से दोपहर बाद बादल भी आयेंगे, लेकिन बारिश की संभावना काफी कम है. अगर साइक्लोनिक सिस्टम बिहार की ओर मूव करेगा, तो हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार की दोपहर बाद से लोगों को कोहरे से राहत मिलने की संभावना है. अधिकतम तापमान में गिरावट होगी. मंगलवार को भी पटना के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है.
देर रात से सुबह दो घंटे तक घने कोहरे में डूबी रही राजधानी : बिहार में मौसम का मिजाज पिछले तीन दिनों से बदल गया है. इस कारण सोमवार की देर रात से ही कोहरा बढ़ गया है. मंगलवार की सुबह पांच बजे कोहरा कम रहा, लेकिन साढ़े छह के बाद कोहरा बढ़ता गया और गाड़ियों की लाइटें जल गयीं.
मोकामा : प्रखंड के दियारा क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बर्फीली हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. कसहा दियारा पंचायत की शिवनगर में मंगलवार की सुबह दो महिलाओं की आकस्मिक मौत हो गयी. मृतकों में लगनी देवी (45 वर्ष) पति सोनू सिंह निषाद और अनिता देवी (26 वर्ष) पति जितेंद्र महतो शामिल है. कयास लग रहा है कि दोनों महिलाओं की जान ठंड की वजह से चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें