17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में दो डिग्री लुढ़का पारा, योगनगरी में शीतलहर

शाम होते ही सड़कों पर छा जा रही वीरानगी प्रशासनिक स्तर से अलाव की व्यवस्था नहीं मुंगेर : तीन दिनों से योगनगरी मुंगेर पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में है. हाल यह है कि 24 घंटे में न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री तक लुढ़क गया है़ इससे आम जन-जीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो […]

शाम होते ही सड़कों पर छा जा रही वीरानगी

प्रशासनिक स्तर से अलाव की व्यवस्था नहीं
मुंगेर : तीन दिनों से योगनगरी मुंगेर पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में है. हाल यह है कि 24 घंटे में न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री तक लुढ़क गया है़ इससे आम जन-जीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है़ वहीं शाम होते ही कोहरे का कहर भी राहगीरों को सताने लगा है, जो सुबह आठ-नौ बजे तक जारी रहता है़ शहर से लेकर गांव तक लोग कनकनी से बचने के लिए अब तरह-तरह के उपाय करने लगे हैं, पर ठंड को लेकर अब तक प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था नदारद है़ मौसम विभाग से के अनुसार अगले पांच दिनों में ठंड में और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है़
कोहरे से बढ़ने लगी परेशानी: सोमवार की देर शाम से सड़कों पर कोहरे का प्रकोप बढ़ने लगा़ रात ढलने के साथ-साथ कोहरे की सघनता भी बढ़ती चली गयी़ मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे तक कोहरा छाया रहा़ एक ओर जहां शीतलहर व कनकनी से लोग काफी सावधानी बरतने पर विवश हो गये हैं, वहीं अब कोहरे के कहर ने राहगीरों की परेशानी बढ़ा दी है़ रात तो रात लोगों को अब दिन में भी वाहनों की लाइट जला कर ही सफर करना पड़ रहा है़ ऐसे मौसम में सड़क दुर्घटना की आशंका काफी बढ़ जाती है़ इसे ध्यान में रखते हुए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत है़
मंगलवार को न्यूनतम पारा रहा 10 डिग्री
शीतलहर में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है़ सोमवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, पर मंगलवार को न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 10 डिग्री पहुंच गया़ वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा. लगातार न्यूनतम तापमान कम होने के कारण जिले में शीतलहर व कनकनी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
दिन के दस बजे दिखा सूरज, धूप में नहीं थी गर्मी
तीन दिनों में मंगलवार को जिले में सबसे अधिक ठंड महसूस की गयी़ सुबह में तो लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी बचते रहे़ कई लोग तो मॉर्निंग वाक पर भी नहीं निकले़ हालांकि 10 बजे दिन के बाद आसमान में सूर्य दिखा, पर उसमें गर्मी नहीं थी. दिन में भी लोगों को गर्म कपड़ों से लिपटे रहना पड़ा़ जैसे-जैसे शाम ढलती गयी, वैसे-वैसे कनकनी में बढ़ोतरी होती चली गयी़ कामकाजी लोग शाम होने से पूर्व ही अपने-अपने घरों की ओर चल पड़े, ताकि घर पहुंच कर वे ठंड से बचाव कर सके़ं
अगले पांच दिनों का संभावित तापमान
तिथि न्यूनतम अधिकतम
20 दिसंबर 10 डिग्री 22 डिग्री
21 दिसंबर 11 डिग्री 22 डिग्री
22 दिसंबर 11 डिग्री 23 डिग्री
23 दिसंबर 10 डिग्री 22 डिग्री
24 दिसंबर 9 डिग्री 21 डिग्री
प्रशासनिक स्तर पर आज से जलेगा अलाव
कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर निगम की ओर से बुधवार से शहर में अलाव की व्यवस्था की जायेगी. श्हर के रैन बसेरों को खोल दिया गया है. उसमें कंबल आदि की व्यवस्था कर दी गयी है.
श्यामल किशोर पाठक, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें