21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित कार्यों के संवेदकों पर आइएपी के तहत कार्रवाई का निर्देश

सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन ने मंगलवार को समेकित कार्य योजना (आइएपी) के तहत संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में वर्ष 2011-12 से अपूर्ण पड़ी कई योजनाओं के संबंध में डीसी ने संबंधित विभागों को संवेदकों से एकरारनामा खत्म करते हुए उन्हें काली सूची में डालने का निर्देश दिया. बैठक में […]

सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन ने मंगलवार को समेकित कार्य योजना (आइएपी) के तहत संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में वर्ष 2011-12 से अपूर्ण पड़ी कई योजनाओं के संबंध में डीसी ने संबंधित विभागों को संवेदकों से एकरारनामा खत्म करते हुए उन्हें काली सूची में डालने का निर्देश दिया. बैठक में राजनगर प्रखंड अंतर्गत भुरकुली से धालाडीह तक पांच साल से लंबित सड़क से संबंधित संवेदक को काली सूची में डालने का निर्देश देते हुए सड़क का काम नये सिरे से शुरू कराने का निर्देश दिया.

इसी तरह वर्ष 2011-12 की एनएच 32 पर आदरडीह से जोजोडीह तक सड़क का निर्माण का कार्य अब अपूर्ण रहने पर उपायुक्त ने उसके संवेदक पर कार्रवाई करते हुए उसे भी काली सूची में डालने का निर्देश दिया. वर्ष 2013-14 की चांडिल प्रखंड अंतर्गत तीखा गोलचक्कर से नरगाडीह तक सड़क निर्माण के अधूरे कार्य के मामले में डीसी ने जिला योजना पदाधिकारी सुरेश राय को योजना स्थल का निरीक्षण कर सड़क की जांच कर प्रतिवेदन सौंपने तथा जरूरत पड़ने पर लंबित कार्य को नये सिरे से कराने का निर्देश दिया.

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के ईई दीपक कुमार महतो सहित कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें