23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्विस क्लब ने रॉयल को पांच विकेट से दी शिकस्त

रविप्रकाश ने दिया 63 रनों का योगदान मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जारी लीग मैच के मंगलवार को गांधी मैदान में हुए पहले मुकाबले में सर्विस स्पोर्ट्स क्लब समाहरणालय ने रॉयल क्रिकेट क्लब, रक्सौल को पांच विकेट से हरा दिया. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल क्रिकेट […]

रविप्रकाश ने दिया 63 रनों का योगदान

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जारी लीग मैच के मंगलवार को गांधी मैदान में हुए पहले मुकाबले में सर्विस स्पोर्ट्स क्लब समाहरणालय ने रॉयल क्रिकेट क्लब, रक्सौल को पांच विकेट से हरा दिया. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवरों में छह विकेट खोकर 153 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. इसमें श्रीनिवास 59, विकास 20 व अमजद ने 27 रनों का योगदान दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्विस स्पोर्ट्स क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हालांकि, रवि प्रकाश के 63, जहरूद्दीन 33 व गौरव सुमन के 19 रनों के महत्वपूर्ण पारी की बदौलत सर्विस स्पोर्ट्स क्लब समाहरणालय ने 28.5 ओवरों में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया. इधर, हवाई अड्डा मैदान में ग्रुप ए का मुकाबला सर्विस स्पोर्ट्स क्लब ग्रीन व रॉक स्टार क्रिकेट क्लब ब्लू के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विस स्पोर्ट्स क्लब ग्रीन ने निर्धारित 30 ओवरों में छह विकेट खोकर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉक स्टार क्रिकेट क्लब 22.4 ओवरों में 63 रन ही बना कर ऑलआउट हो गयी.
सर्विस स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आलम ने पांच ओवर में नौ रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. उधर, ग्रुप बी के मैच में रक्सौल क्रिकेट क्लब ने चंद्रशील क्रिकेट क्लब पर जीत दर्ज की. मौके पर एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, अध्यक्ष राजू सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, प्रकाश सिंह कन्हैया, वेदप्रकाश, मदन सिंह, मीडिया प्रभारी शैलेंद्र मिश्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें