चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय छात्र संघ विवि स्तरीय चुनाव 22 दिसंबर को है. इसमें झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच कड़ी टक्कर होगी. फिलहाल मत के हिसाब से जेसीएम का पलड़ा भारी दिख रहा है. जेसीएम व एबीवीपी ने पांचों पदों पर अपना उम्मीदवार उतारा है.
वहीं कई निर्दलीय अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इस चुनाव में निर्दलीय जीत-हार में निर्णायक होंगे. चाईबासा के चार कॉलेजों में निर्दलीय की जीत हुई है. वहीं जेएलएन कॉलेज समेत अन्य पांच कॉलेजों में जेसीएम ने जीत दर्ज किया है. वहीं एबीवीपी ने पांच कॉलेजों से जीता है. सिंहभूम कॉलेज चांडिल से क्रांतिकारी छात्र मोर्चा ने विवि प्रतिनिधि पद पर जीत हासिल किया है.