22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 घंटे लाइन में लगने के बाद भी नहीं जमा हुआ फाॅर्म

बिचौलियों के माध्यम द्वारा अंदर से पैसा देकर जमा हो रहा है फाॅर्म गुठनी : राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र जमा करने के लिए महिलाओं को काफी जोखिम उठानी पड़ रहा है. उसके बाद भी निराश होकर वापस होना पड़ रहा है. मंगलवार को जब दोपहर दो बजे आरटीपीएस काउंटर बंद हो गया, […]

बिचौलियों के माध्यम द्वारा अंदर से पैसा देकर जमा हो रहा है फाॅर्म

गुठनी : राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र जमा करने के लिए महिलाओं को काफी जोखिम उठानी पड़ रहा है. उसके बाद भी निराश होकर वापस होना पड़ रहा है. मंगलवार को जब दोपहर दो बजे आरटीपीएस काउंटर बंद हो गया, तो महिलाओं का सब्र टूट गया.
पहले बीडीओ से शिकायत की लेकिन उनके द्वारा भी भगा दिया गया, तो आरटीपीएस काउंटर के सामने ही प्रदर्शन किया. नीतू देवी, धाना देवी, संगीता देवी, गरिमा देवी, कृष्णावती देवी, पार्वती देवी, तेतरा देवी, रुपा देवी, गीता देवी ने बताया कि हमलोग मंगलवार के अहले सुबह तीन बजे आकर लाइन में लग गयी. बिना खाये-पीये 11 घंटा लाइन में लगे रहने के बाद काउंटर दो बजे बंद हो गया.
हमलोग का फाॅर्म जमा नहीं हुआ. महिलाओं ने सीधा आरोप लगाया हमलोग लाइन में लगे ही रह गये और पैसा देकर कुछ बिचौलिये किस्म के लोग अंदर से अपना फार्म जमा करा रहे थे. इस कारण लाइन में लगे काफी महिलाओं का फाॅर्म जमा नहीं हो सका. लोगों का कहना है कि रात भर लाइन में रहने के बावजूद बाद में लोग आकर कर्मियों की मिलीभगत से आवेदन जमा कर देते हैं जिसके चलते काफी परेशानी होती है. इस संबंध में बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि उपलब्ध सिस्टम और कर्मियों के द्वारा अधिकतम मेहनत करके ज्यादा-से-ज्यादा आवेदन निष्पादित करने का प्रयास किया
जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें