पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि प्रदेश के सभी गांवों में आगामी 27 दिसंबर या इस साल के अंत तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. जल के अभाव और प्रभाव वाले क्षेत्रों में कृषि वानिकी को लेकर आज यहां आयोजित दो दिवसीय एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सुशील माेदी ने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों में आगामी 27 दिसंबर या इस साल के अंत तक बिजली पहुंचा दी जायेगी और करीब 10,000 टोलों को अगले साल के मई तक विद्युतीकृत कर दिया जायेगा.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो साल में बिजली के अलग फीडर से बिहार के किसान खेती करेंगे. डीजल मुक्त खेती से भी उनकी आमदनी बढ़ेगी. सुशील मोदी ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत इस अलग फीडर पर 6,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आयेगी.