12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी मीडिया गुजरात-हिमाचल चुनाव परिणाम पर क्या कहता है?

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहप्रदेश गुजरात में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम पर पूरी दुनिया की नजर टिकी थी और मोदी के नेतृत्व में आर्थिक सुधारों की राह पर बढ़े भारत के 2019 के आम चुनाव का इसे सेमिफाइनल माना जा रहा था. इस चुनाव पर कारोबार जगत, विदेशी निवेशकों, विदेशी […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहप्रदेश गुजरात में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम पर पूरी दुनिया की नजर टिकी थी और मोदी के नेतृत्व में आर्थिक सुधारों की राह पर बढ़े भारत के 2019 के आम चुनाव का इसे सेमिफाइनल माना जा रहा था. इस चुनाव पर कारोबार जगत, विदेशी निवेशकों, विदेशी कंपनियों व भारत के प्रमुख कारोबारी पार्टनरों की नजरें टिकी थीं. हर भारतीय भी यह जानना चाहता था कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह इस चुनाव को जीत पायेंगे या फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें हरा तो नहीं देंगे. बहरहाल, बेहद कड़े मुकाबले में पहली बार ऐतिहासिक रूप से भाजपा को कांग्रेस ने दो अंकों में सीमित कर दिया. ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि दुनिया के प्रमुख मीडिया संस्थान गुजरात व हिमाचल प्रदेश के चुनाव के कैसे देखते हैं.

अमेरिका के प्रमुख अखबार द न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा है कि भारत में मोदी की पार्टी ने राज्य के चुनावों में अपनी ताकत दिखायी है. अखबार ने लिखा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नयी चुनावी विजय हिमाचल प्रदेश और उनके अपने गृहप्रदेश गुजरात में मिली है. अखबार ने लिखा है कि भाजपा व मोदी ने इस चुनाव के जरिये दुर्जेय राजनीतिक बलहासिलकरना जारी रखा.

वहीं, सीएनबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हिमाचल प्रदेश में नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी ने आसानी से जीत हासिल की. वहीं, गुजरात जहां भाजपा के अध्यक्ष ने 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था, वहां वे 99 सीटेंजीतने में कामयाब रहे जो बहुमत के आंकड़े 92 से अधिक है.

ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि गुजरात में भाजपा की जीत छोटी हुई है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के पहले नरेंद्र मोदी जन समर्थन हासिल करने के लिए लोकप्रिय फैसले ले सकते हैं. इसकी रिपोर्ट के अनुसार, इससे बजटघाटा बढ़ने के खतरे हैं और बांड मार्केट पर दबाव बढ़ सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों के खिलाफ उत्पन्न हुए असंतोष को भुनाने में लगे हैं. इसने अगले साल कर्नाटक, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा, मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों का जिक्र किया है.

वहीं, बीबीसी ने लिखा है कि इस चुनाव में राहुल गांधी अपनेसुरक्षा कवच से बाहर आये हैं. उन्होंने भाजपा को टक्कर दिया है, लेकिन बहुत से लोग यह मानते हैं कि उन्होंने चुनाव जीतने का एक बढ़िया मौका गंवा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें