उन्होंने कंपनियों से चयनित युवाओं के साथ छलावा नहीं करने की चेतावनी भी दी. युवाओं से कहा कि कंपनी द्वारा किसी भी तरह की परेशानी हो तो इसकी सूचना दें. कहा कि गुजरात व हिमाचल की जनता ने प्रधानमंत्री के प्रति आस्था प्रकट किया है. कहा कि 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती के अवसर पर रघुवर सरकार 25 हजार नौजवानों को नौकरी मुहैया करायेगी. जिसमें 10 हजार आइटीआइ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कैंपस सेलेक्शन करने जा रही है.
Advertisement
दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन, 90 युवाओं को मिला रोजगार
करौं : करौं स्कूल मैदान में सोमवार को श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, देवघर द्वारा दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मेला में 20 कंपनियों ने स्टॉल लगाये थे, जिसमें 194 रिक्त पदों के लिए आवेदन लिया गया व 90 युवाओं को नियुक्ति पत्र साैंपा गया. मेला का […]
करौं : करौं स्कूल मैदान में सोमवार को श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, देवघर द्वारा दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मेला में 20 कंपनियों ने स्टॉल लगाये थे, जिसमें 194 रिक्त पदों के लिए आवेदन लिया गया व 90 युवाओं को नियुक्ति पत्र साैंपा गया. मेला का उदघाटन करने के बाद श्रम मंत्री राज पलिवार ने कहा कि राज्य सरकार सभी बेरोजगारों को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है. इसलिए, वैसे नौजवान जो पढ़ लिखकर बैठे हैं. उन्हें रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार दिया जाता है. भाजपा सरकार सुदूर इलाके में मेला लगा कर रोजगार दे रही है. मंत्री श्री पलिवार ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपा.
उन्होंने कंपनियों से चयनित युवाओं के साथ छलावा नहीं करने की चेतावनी भी दी. युवाओं से कहा कि कंपनी द्वारा किसी भी तरह की परेशानी हो तो इसकी सूचना दें. कहा कि गुजरात व हिमाचल की जनता ने प्रधानमंत्री के प्रति आस्था प्रकट किया है. कहा कि 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती के अवसर पर रघुवर सरकार 25 हजार नौजवानों को नौकरी मुहैया करायेगी. जिसमें 10 हजार आइटीआइ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कैंपस सेलेक्शन करने जा रही है.
इन कंपनियों के थे स्टॉल
रोजगार मेला में सेवा सहयोग सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर, बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी आदित्यपुर, न्यू ऑन केयर हेल्थ सोल्यूशन पटना, मधुस्थली विद्यापीठ, मधुपुर, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्मेंट, मेगा स्टली मधुपुर, साईं बायोटेक, वेरियस टेक्नोलॉजी, ट्रीपल केनोपी सेक्रेटरी आदि के स्टॉल लगाये गये थे.
ये थे मौजूद
इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा, बीस सूत्री अध्यक्ष ललन सिंह, अवध भैया, प्रखंड अध्यक्ष सुभाष पांडेय, पुलिस निरीक्षक डीएन आजाद, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, प्रधानाध्यापक सुनील लच्छीरामका, गंगाधर तिवारी, गौतम झा, विश्वनाथ रवानी, राहुल चौधरी, संतोष गुप्ता, पुरुषोत्तम मिश्र आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement