17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी: वन विभाग ने फिर बरामद किया चीते का खाल

सिलीगुड़ी. बैकुंठपुर वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने फिर से चीते का खाल बरामद किया है. बेलाकोबा के रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व वाली इस टास्क फोर्स द्वारा चलाये गये इस अभियान में 3 तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है. गिरफ्तार तस्करों में से दो पड़ोसी देश नेपाल के निवासी हैं. इन तीनों को […]

सिलीगुड़ी. बैकुंठपुर वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने फिर से चीते का खाल बरामद किया है. बेलाकोबा के रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व वाली इस टास्क फोर्स द्वारा चलाये गये इस अभियान में 3 तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है. गिरफ्तार तस्करों में से दो पड़ोसी देश नेपाल के निवासी हैं. इन तीनों को सोमवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इनकी जमानत याचिका खारिज कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नेपाल के तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर बैकुंठपुर डिवीज़न नेपाल प्रशासन से संपर्क साध रहा है.
आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन महीने में सिलीगुड़ी व आसपास के इलाकों से कुल 4 चीते के खाल व अन्य वन्य जीवों के देहांश बरामद हुए हैं. पिछले तीन महीने में कुल 55 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
टास्क फोर्स सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भूटान से चीते का खाल सिलीगुड़ी पहुंचने की गुप्त जानकारी पहले से ही थी. टास्क फोर्स ने खाल सहित तस्करों को धर दबोचने की तैयारी कर रखी थी. जबकि टास्क फोर्स के अभियान की भनक तस्करों को लग गयी. उन लोगों ने भी अपना मार्ग बदल लिया. वन अधिकारियों को धोखा देने के इरादे से तस्करों ने वाहन छोड़कर पैदल राह पकड़ ली.
टास्क फोर्स के अधिकारियों ने इन सभी का पीछा कर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के भक्तिनगर थाना के निकट चेकपोस्ट इलाके से दबोच लिया. इनके पास से चीते का एक खाल बरामद हुआ है. खाल की लंबाई 8 फीट के करीब है. खाल को देखकर वन विभाग के अधिकारियों ने चीते के एक महीने के बच्चे का खाल बताया है. गोली मारकर चीते की हत्या किए जाने का भी अनुमान लगाया गया है. खाल में दो गोलियों के निशान पाये गये हैं. एक गोली ठीक हृदय के पास लगी है. गोली का निशान देखकर वन विभाग का मानना है कि शिकारी हथियार चलाने व निशाने पर गोली दागने में माहिर हैं. नेपाल के किसी ग्राहक से पांच लाख पर इस खाल का सौदा भी तय कर लिया गया था. गिरफ्तार तीन तस्करों में रुद्र प्रसाद गेलाल, धन कुमार राई व उमर राई शामिल हैं. रुद्र प्रसाद व धन कुमार नेपाल के निवासी हैं. जबकि उमर राई भारत-भूटान सीमांत जयगांव का रहने वाला है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ये तीनों अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के सदस्य हैं और काफी दिनों से इस अवैध गोरख धंधे में लिप्त हैं.

मुख्य सरगना पवन खटीक की तलाश तेज
तस्कर गिरोह के कुख्यात मुख्य सरगना का भी पता वन विभाग को चला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कुख्यात सरगना का नाम पवन खटीक है. वह सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की प्रधान नगर थाना अंतर्गत गुरुंग बस्ती इलाके का निवासी है. इसके तार उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों के साथ पड़ोसी देश नेपाल के साथ भी जुड़े हैं. उसे अपनी गिरफ्त में लेने के लिए वन विभाग काफी दिनों से प्रयासरत है. इसे गिरफ्तार करने के लिए वारंट भी जारी किया जा चुका है. अधिकारियों के मुताबिक इसे गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया है, लेकिन सरगना पवन खटीक छिपा हुआ है.

क्या कहते हैं वन अधिकारी
बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन के एडीएफओ राहुल देव मुखर्जी ने बताया कि चीते के खाल के साथ 3 तस्करो की गिरफ्तारी हुई है. वन्य संपत्ति तस्कर गिरोह को जड़ से समाप्त करने के लिए टास्क फोर्स व बैकुंठपुर डिवीज़न प्रयासरत है.

रोंगटे खड़े करने वाले हैं आंकड़े
इधर, पिछले तीन महीने के आंकड़े रोंगटे खड़े कर रहे हैं. एक तरफ सरकार व वन विभाग द्वारा बाघ, चीता व अन्य वन्य जीवों की रक्षा के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं,वहीं दूसरी ओर तस्कर सबकुछ गुड़ गोबर कर रहे हैं. हमारे देश मे अब मात्र गिने चुने बाघ ही शेष बचे हैं. फिर भी इनकी हत्या व इनके देहांशों की तस्करी बढ़ती ही जा रही है. टास्क फोर्स के आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन महीने में कुल चार चीते के खाल बरामद किये गये हैं. इसके साथ ही हाथी के दांत, पेंगुलिन की हड्डियां, ब्लैक बियर, जंगली सुअर आदि के देहावशेष भी बरामद हुए हैं. वन विभाग द्वारा चलाये गए इन अभियानों में कुल 55 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन अभियानों में साथ वाहन भी जब्त किये गये हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें