14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात डेढ़ बजे नशे में धुत्त लड़की का हंगामा, पुलिस को दे दी गाली फिर…

रांची : रविवार की रात करीब डेढ़ बजे दो कार पर सवार लड़के और लड़कियां तेज आवाज में गाना बजाते हुए मेन रोड से कचहरी चौक होते हुए रेडियम रोड की ओर मुड़े. अचानक एक होटल के समीप कार रुकी. एक इंडिगो कार थी, तो दूसरी होंडा सिटी. दोनों कार से दो लड़कियां और चार […]

रांची : रविवार की रात करीब डेढ़ बजे दो कार पर सवार लड़के और लड़कियां तेज आवाज में गाना बजाते हुए मेन रोड से कचहरी चौक होते हुए रेडियम रोड की ओर मुड़े. अचानक एक होटल के समीप कार रुकी. एक इंडिगो कार थी, तो दूसरी होंडा सिटी. दोनों कार से दो लड़कियां और चार लड़के बाहर निकले. सभी नशे में धुत्त थे. किसी बात को लेकर वे लोग बहस कर रहे थे.

इसी क्रम में एक लड़के ने एक लड़की को जोरदार थप्पड़ मारा. उसके मुंह से खून निकलने लगा. इसके बाद दूसरी लड़की आउट ऑफ ऑर्डर हो गयी. वह तेज आवाज में अपने साथियों के साथ गाली-गलौज करने लगी. इसी बीच पीसीआर की गाड़ी वहां पहुंच गयी. पुलिस वाले बाहर निकले और मामले की जानकारी लेने लगे. इस दौरान अचानक दो लड़के और जिस लड़की को थप्पड़ मारा गया था वह होंडा सीटी कार में बैठ कर भाग निकले.

इंडिगो कार में सवार लड़के और एक लड़की वहीं रुके रहे. यह लड़की पुलिस वालों को अंग्रेजी में गाली देने लगी. पूरे घटनाक्रम का वीडियो एक लड़का बना रहा था. उसे भी मारने के लिए लड़की ने दौड़ाया. पुलिस वालों ने मुश्किल से उसे काबू किया. इस दौरान लड़की की मां और पिता भी मौके पर पहुंचे. मां ने बेटी पर गुस्सा निकाला. कहा, ऐसी बेटी को पैदा कर गलती की. वहीं पिता ने कहा कि इसका दिमाग खराब हो गया है. इसे मनोचिकित्सा के लिए भेजना पड़ेगा. करीब डेढ़ घंटे तक ड्रामा होने के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ. मां-बाप के आग्रह पर पुलिस ने लड़की को उन्हें सुपुर्द कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें