कर्मचारी जब शो-रूम पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शटर खुला है और शो केश में रखी घड़ियां गायब हैं. कर्मचारियों ने कैश काउंटर से नकद 15,000 रुपये गायब पाया. पुलिस ने जांच की और कर्मचारियों से पूछताछ की.
कर्मचारी शेखर ने बताया कि शोरूम में करीब 35 लाख रुपये की घड़ियां थी. चोरों ने 15 हजार नगदी सहित करीब 32 लाख की महंगी घड़ियां चुरा ली. वहीं, चोरों ने सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर मशीन भी साथ लेते गये.