11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशितों ने किया हंगामा

बीडीओ ने मामले में कार्रवाई करने की बजाय छात्रों को आधी राशि वापस दिलायी अमदाबाद : इंद्रावती उच्च विद्यालय अमदाबाद में मैट्रिक के फॉर्म भरने में में शिक्षकों द्वारा अधिक राशि लेने पर स्कूली बच्चों ने सोमवार को जमकर बवाल कटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित इंद्रावती उच्च विद्यालय के छात्रों ने मैट्रिक की फॉर्म फिलअप सौ […]

बीडीओ ने मामले में कार्रवाई करने की बजाय छात्रों को आधी राशि
वापस दिलायी
अमदाबाद : इंद्रावती उच्च विद्यालय अमदाबाद में मैट्रिक के फॉर्म भरने में में शिक्षकों द्वारा अधिक राशि लेने पर स्कूली बच्चों ने सोमवार को जमकर बवाल कटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित इंद्रावती उच्च विद्यालय के छात्रों ने मैट्रिक की फॉर्म फिलअप सौ से अधिक रुपये लेने का आरोप शिक्षकों पर लगाते हुए सोमवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे.
विद्यालय के छात्रों ने पठन-पाठन कार्य से संबंधित कई आरोप भी लगा रहे थे. सड़क जाम का सूचना पर अमदाबाद पुलिस एएसआई विशेश्वर सिंह ने दलबल के साथ पहुंच कर बच्चों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. सड़क जाम का सूचना मिलते ही बीडीओ रणधीर कुमार विद्यालय पहुंचे.
सड़क जाम के दौरान मो अभिषेक, छोटू सिंह, दीपक कुमार, मो सोनू, रितेश कुमार, बिभाष कुमार सिंह, राकेश कुमार, राजू सिंह, विष्णु कुमार, वीरेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, छोटू कर्मकार, राज कुमार मंडल सहित दर्जनों स्कूली बच्चों ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा फॉर्म फिलअप में जारी शुल्क से सौ रुपया अधिक शिक्षकों द्वारा वसूली किया जा रहा है.
फॉर्म फिलअप में सभी शुल्क जोड़कर 830 रुपये एवं आरक्षित के लिए 730 रुपये निर्धारित शुल्क है. यहां तक की शिक्षकों द्वारा धमकी दिया जाता है कि 100 अधिक नहीं देने वाले बच्चों का नाम छूट जायेगा. विद्यालय से उसका नाम काट दिया जायेगा. उपरोक्त बच्चों ने कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन कार्य कभी भी नहीं होता है.
विद्यालय में कभी भी कंप्यूटर क्लास नहीं लिया जाता है. साइकिल की मिलने वाली राशि में भी शिक्षकों ने मनमाने तरीके से नाम जोड़ते हैं. गौरतलब हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क 60, इंट्री शुल्क 20, परीक्षा शुल्क 100, विविध शुल्क 350, अंकपत्र शुल्क 150, औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क 100, विज्ञान अंतरिक्ष शुल्क 50 कुल 850 निर्धारित शुल्क तय किया गया है. इसके बावजूद भी स्कूली बच्चों से ऑनलाइन कराने के नाम पर एवं विभिन्न कार्य दिखाते हुए 930 रुपये बच्चों से वसूली किया जा रहा है. सड़क जाम हटने के बाद बीडीओ रणधीर कुमार ने इंद्रावती उच्च विद्यालय के स्कूली बच्चों के लगाये गये आरोपों का जांच किया. बच्चों द्वारा लगाये गये आरोप सही पाये गये.
इसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक राघवेंद्र कुमार झा के साथ काफी देर तक मंत्रणा के बाद बच्चों से 100 रुपया अधिक वसूली गयी राशि में से 50 रूपया वापस करने का बात कही गयी. इंद्रावती उच्च विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अवैध रूप से स्कूली बच्चों से फॉर्म फिलअप के नाम पर 100 की अधिक राशि का वसूली करने पर कार्रवाई न कर बच्चों की 50 वापस कर देने की बात कई सवाल खड़ा कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें