Advertisement
स्टेशन पर उमड़ी भीड़, स्पेशल ट्रेन से मिली राहत
रांची : इंडिया रिजर्व बटालियन की रविवार को हुई परीक्षा में शामिल होकर हजारों परीक्षार्थी घर लौटे. इस कारण रांची स्टेशन में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. दिन के ढाई बजे पूरा स्टेशन परिसर परीक्षार्थियों से भर गया था. जैसे ही हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर रुकी, वैस ही परीक्षार्थी ट्रेन में चढ़ने के […]
रांची : इंडिया रिजर्व बटालियन की रविवार को हुई परीक्षा में शामिल होकर हजारों परीक्षार्थी घर लौटे. इस कारण रांची स्टेशन में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. दिन के ढाई बजे पूरा स्टेशन परिसर परीक्षार्थियों से भर गया था.
जैसे ही हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर रुकी, वैस ही परीक्षार्थी ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ने लगे. ट्रेन के धीरे होते ही उसमें चढ़ने के लिए होड़ मचने लगी, जिसे जहां जगह मिली, वे वहीं बैठ गये. डार्क पार्सल वैन से लेकर लगैज वैन तक में परीक्षार्थी घुस गये थे. सामान्य डिब्बे की तो कोई बात हीं नहीं थी. स्लीपर में भी काफी संख्या में परीक्षार्थी प्रवेश कर गये थे. इससे दिल्ली जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. वहीं, बार-बार परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाये जाने की घोषणा की जा रही थी. 5.25 बजे यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन पर लगी. यह ट्रेन तीन घंटे 25 मिनट विलंब से रांची पहुंची.
परीक्षा स्पेशल में उमड़ी भीड़ : परीक्षा स्पेशल ट्रेन में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ी. शाम 5.35 बजे यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी. जैसे ही ट्रेन वहां लगी कि परीक्षार्थी उसमें जगह पाने के लिए आपाधापी करने लगे. 5.50 बजते-बजते परीक्षार्थी से यह ट्रेन भर गया. इस ट्रेन के चलाये जाने से अन्य ट्रेनों के यात्रियों को काफी राहत मिली.
कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया गया
भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन की अोर से मौर्य एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर वनांचल, हटिया-पटना, हटिया-यशवंतपुर में एक-एक साधारण कोच व 18311 संबलपुर वाराणसी एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त साधारण कोच लगाये गये, जिससे यात्रियों को राहत मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement