Advertisement
गुरु महाराज ने दिया है सेवा का मौका : सीएम
पटना सिटी : गुरु महाराज ने सेवा का मौका दिया है, यूं ही होती रहेगी सेवा, संगत की सत्कार में सरकार है समर्पित. यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की शाम बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में कही.मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा पहुंचने के बाद दरबार हाॅल में मत्था टेका, जहां गुरुद्वारा के प्रमुख संत बाबा […]
पटना सिटी : गुरु महाराज ने सेवा का मौका दिया है, यूं ही होती रहेगी सेवा, संगत की सत्कार में सरकार है समर्पित. यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की शाम बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में कही.मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा पहुंचने के बाद दरबार हाॅल में मत्था टेका, जहां गुरुद्वारा के प्रमुख संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले ने संत समाज के साथ अरदास किया.
संत बाबा ने कहा कि निष्काम लगन से गुरु महाराज की सेवा की है, कौम कृतज्ञ है. इस पर मुख्यमंत्री ने उक्त बातें कहीं. दरबार साहिब से बाहर निकलते हुए मुख्यमंत्री ने संत बाबा से कहा कि बाल लीला गुरुद्वारा में संगतों की सेवा अच्छी है, वहां रिहाइश की व्यवस्था को देखी और संगत को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने संगत के ठहरने के लिए बाल लीला गुरुद्वारा की ओर से बनायी गयी टेंट सिटी में संगत की क्षमता व लंगर की जानकारी प्राप्त की. साथ ही मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा की आंतरिक सजावट, निर्माण व सुंदरता को सराहा.
परमिशन दें, प्लाटेंशन की सेवा करेंगे : संत बाबा
संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले ने लंगर छकने के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि आप परमिशन दें, हम बाल लीला से गुरु गोबिंद सिंह पथ होते हुए बाईपास टेंट सिटी तक प्लाटेंशन (हरियाली) की सेवा करेंगे. मंगल तालाब को भी दीजिए, उसे भी सुंदर व भव्य बना देंगे. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु के बाग में गुरु महाराज को समर्पित मेमोरियल पार्क बन रहा है.
इसके लिए राशि आवंटित कर दी गयी है. पार्क में विशेष प्रकार का पत्थर लगाया जायेगा, जो नालंदा में लग रहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गुरु के बाग में बनने वाले पार्क में साज -सज्जा हो, उसका सहयोग व सुझाव संत बाबा व बाल लीला के लोगों से लें.
उसे अमल में भी लायें. हालांकि, संत बाबा ने फिर परमिशन की इजाजत मुख्यमंत्री ने मांगी है, इस पर मुख्यमंत्री कहा कि ठीक है. मुख्यमंत्री के साथ प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, एसडीओ राजेश रौशन समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
लंगर हाॅल में की संगत की सेवा बांटा प्रसादा, छका लंगर
दरबार हाॅल के निकलने के बाद मुख्यमंत्री लंगर हाॅल में संत बाबा के साथ पहुंचे. वहां पर मुख्यमंत्री ने लंगर छक रहे संगत के बीच प्रसादा(रोटी) का वितरण किया. इस दरम्यान संत बाबा श्रवण सिंह की ओर से गुरुवाणी का पाठ किया जा रहा था. इसके बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों व साथ रहे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा व मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के साथ जमीन पर बैठ लंगर भी छका. पनीर व गोभी का पकौड़ा, दाल, सब्जी, खीर, चटनी, गुलाब जामुन के साथ मुख्यमंत्री ने प्रसादा (रोटी) खाया. इसी बीच बच्चों का काफिला आता है, मुख्यमंत्री का पैर छूकर प्रणाम करता है. मुख्यमंत्री बच्चों से व्यवस्था की जानकारी लेते हैं.
मुख्यमंत्री के साथ लंगर छकने में संत बाबा कश्मीरा सिंह, बाबा सुखविंदर सिंह उर्फ सुख्खा बाबा, बाबा गुरबिंदर सिंह, बाबा फतह सिंह, बाबा बलवीर सिंह, बाबा सतनाम सिंह, बाबा चमकोर सिंह, बाबा श्रवण सिंह, प्रबंधक कमेटी के पूर्व सचिव राजा सिंह, मनोज त्रिवेदी व सत्येंद्र कुमार मिश्र शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement