Advertisement
बिहार : हरनौत में ट्रेन से कट कर ढाई सौ भेड़ें मरीं
दानापुर-राजगीर इंटरसिटी की चपेट में आने से हुई घटना हरनौत (नालंदा) : बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड के पंचमुहवां रेलवे पुल पर रविवार की देर संध्या दानापुर-राजगीर इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से ढाई सौ भेड़ों की मौत हो गयी. चंडी थाने के बहादुरपुर गांव निवासी भेड़ पालक अर्जुन पाल व पिंटू पाल धोबा नदी के पास […]
दानापुर-राजगीर इंटरसिटी की चपेट में आने से हुई घटना
हरनौत (नालंदा) : बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड के पंचमुहवां रेलवे पुल पर रविवार की देर संध्या दानापुर-राजगीर इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से ढाई सौ भेड़ों की मौत हो गयी. चंडी थाने के बहादुरपुर गांव निवासी भेड़ पालक अर्जुन पाल व पिंटू पाल धोबा नदी के पास से भेड़ को चरा कर रेलवे लाइन के रास्ते वापस घर की ओर लौट रहे थे.
दोनों भेड़ पालक भेड़ों को अपने नियंत्रण में लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इसी बीच बख्तियारपुर की ओर से राजगीर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में सभी भेड़ आ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर आवागमन करीब एक घंटा ठप रहा. भेड़ पालकों ने बताया कि इस घटना से उन्हें करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement