पटना: राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 26 दिसंबर से पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल, सेनेटरी नैपकिन से लेकर प्रोत्साहन योजना की राशि दी जायेगी. इन योजनाओं की राशि सीधे बच्चों के खातों में जायेगी और 15 जनवरी तक 75 फीसदी उपस्थिति वाले सभी बच्चों के खाते में राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. यह निर्देश शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दे दिया है.
शनिवार को शिक्षा विभाग में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि जिन बच्चों का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं हो सका है उसे भी इन योजनाओं की राशि दी जायेगी. अगर किसी कारणवश बच्चे का बैंक खाता नहीं खुल सका है, तो उसके अभिभावक के खाते में राशि दी जायेगी. इसके लिए प्रधान सचिव ने सभी नोडल पदाधिकारियों को योजनाओं की राशि बांटने की प्रक्रिया की तैयारी करने का निर्देश दिया और 26 दिसंबर से जिलों में कैंप कर संबंधित योजनाओं की राशि छात्र-छात्राअों के खाते में डालने की प्रक्रिया को सुनिश्चित कराने को कहा.
इधर, राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलने वाली पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति, सेनेटरी नैपकिन और प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति दे दी है. साथ ही जिलावार राशि का भी आवंटन किया जा रहा है और अगले सप्ताह तक सभी जिलों में राशि भेज दी जायेगी, जिसके बाद 26 दिसंबर से इसे बच्चों के खाते में ट्रांसफर किया जायेगा.
बिना आधार लिंक वाले बच्चों के बैंक खाते में जायेगी राशि
: मुख्यमंत्री पोशाक योजना :
क्लास राशि
एक और दो 400 रुपये प्रति बच्चे
तीन से पांच 500 रुपये प्रति बच्चे
छह से आठ 700 रुपये प्रति बच्चे
नौ से 12 1000 रुपये प्रति छात्रा
: मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना :
क्लास राशि
एक से चार 600 रुपये
पांच-छह 1200 रुपये
सात-दस 1800 रुपये
मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (सेनेटरी नैपकिन) :
क्लास राशि
सात से 12 150 रुपये
: मुख्यमंत्री साइकिल योजना :
क्लास राशि (प्रति छात्र-छात्राएं)
नौ 2500 रुपये