10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 350 परियोजनाओं की लागत 1.95 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

नयी दिल्ली : बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 350 परियोजनाओं की लागत में विलंब जैसी विभिन्न वजहों से 1.95 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. सरकार की एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय 150 करोड़ रुपये या अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी करता है. मंत्रालय की […]

नयी दिल्ली : बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 350 परियोजनाओं की लागत में विलंब जैसी विभिन्न वजहों से 1.95 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. सरकार की एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय 150 करोड़ रुपये या अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी करता है. मंत्रालय की सितंबर महीने की फ्लैश रिपोर्ट में कहा गया है, 1,263 परियोजनाओं की कुल मूल लागत 15,53,683.89 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. अब इनको पूर्ण करने की लागत 17,49,427.56 करोड रुपये बैठेगी.

इस तरह परियोजनाओं की लागत 1,95,743.67 करोड रुपये या मूल लागत से 12.60 प्रतिशत अधिक रहने का अनुमान है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर, 2017 तक इन परियोजनाओं पर 6,79,801.38 करोड रुपये खर्च किये गये, जो परियोजनाओं की अनुमानित लागत का 38.86 प्रतिशत बैठता है.

इन 1,263 परियोजनाओं में से 350 परियोजनाओं की लागत बढी है जबकि 297 के क्रियान्वयन में विलंब हुआ है. रिपोर्ट कहती है कि 1,263 परियोजनाओं में से 14 अपने समय से आगे चल रही है, 307 समय पर चल रही है, 297 विलंब से चल रही हैं, 350 परियोजनाओं की लागत बढ़ी है जबकि 103 परियोजनाओं की लागत और समय दोनों बढ़ा है. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि परियोजनाओं को पूरा करने की संशोधित समयसारिणी को लिया जाए, तो विलंब वाली परियोजनाओं की संख्या घटकर 249 रह जाएगी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें