नयी दिल्ली : वाहन विनिर्माताओं के शीर्ष संगठन सियाम ने माल व सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के तहत यात्री वाहनों के लिए दो कर दरों की मांग की है. फिलहाल इस खंड के लिए कई दरें हैं.
इसके साथ ही सियाम ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से आग्रह किया है कि इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले वाहनों के लिए 12 प्रतिशत की विशेष दर हो.
सोसायटी आॅफ इंडियन आॅटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने आम बजट 2018-19 को लेकर अपने ज्ञापन में यह मांग रखी है.
इसके अनुसार, वाहन उद्योग कारों के लिए अनेक कर दरों के बजाय दो दरों का सुझाव दे रहा है और सरकार से आग्रह करता है कि जीएसटी प्रणाली के तहत वाहनों के लिए केवल दो ही दरें रखी जायें.
जीएसटी के तहत फिलहाल 1200 सीसी से कम क्षमता वाली पेट्रोल की छोटी कारों पर एक प्रतिशत उपकर लगता है. वहीं 1500 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली डीजल वाली कारों पर तीन प्रतिशत उपकर लगता है.
उक्त उपकर 28 प्रतिशत की जीएसटी दर से अतिरिक्त है. इसी तरह हाइब्रिड कार पर उपकर 15 प्रतिशत है. इसी तरह वाहन उद्योग ने इस्तेमाल शुदा कारों के लिए कर दर तय करने की मांग की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.