13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से वेतन िनकाल लौट रहे डीसी ऑफिस के लिपिक को बाइक सवारों ने सटाई पिस्टल, लूट िलये ‍40 हजार

जमशेदपुर : लूट, छिनतई और चोरी के खौफ के बीच शनिवार को अपराधियों ने दिन दहाड़े एक और लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली. बिष्टुपुर एसबीआइ से वेतन के रुपये निकालकर ले जा रहे डीसी ऑफिस के लिपिक सुदामा कुमार शर्मा से बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल सटाकर 40 […]

जमशेदपुर : लूट, छिनतई और चोरी के खौफ के बीच शनिवार को अपराधियों ने दिन दहाड़े एक और लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली. बिष्टुपुर एसबीआइ से वेतन के रुपये निकालकर ले जा रहे डीसी ऑफिस के लिपिक सुदामा कुमार शर्मा से बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल सटाकर 40 हजार रुपये लूट लिये. घटना एसएसपी कार्यालय से महज तीन सौ मीटर दूर टाटा कंसल्टेंसी के पास दोपहर दो बजे हुई. स्टेशन-बागबेड़ा क्षेत्र के रहने वाले सुदामा ने बताया कि वे ड्यूटी से निकलकर बिष्टुपुर एसबीआइ से पैसा निकालने गये थे. बैंक से पैसा निकालने के बाद वे जेब में पैसा रखकर बाइक से उपायुक्त कार्यालय आ रहे थे.

इसी दौरान टाटा कंसल्टेंसी के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने कैंची मारकर उन्हें रोका. बाइक रोकने के बाद पीछे बैठे युवक ने उनकी बाइक की चाभी निकाल फेंक दी. इस दौरान सुदामा ने हल्ला किया, तब तक बदमाशों ने कमर से पिस्तौल निकालकर उनके सिर पर सटा दिया और जेब से 40 हजार रुपये निकालकर फरार हो गये.

घटना के बाद सुदामा ने कार्यालय के लोगों को इसकी जानकारी दी.
उसके बाद बिष्टुपुर थाने में बाइक सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया. बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने सुदामा से घटना के बारे में जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज दिखाने के लिए अपने साथ लेकर चले गये. लेकिन घटनास्थल के आस-पास कहीं सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे होने के कारण घटना का कोई फुटेज नहीं मिला. पुलिस ने शक के आधार पर एक पल्सर व दो-तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
उपायुक्त से मिलेगा कर्मचारी संघ
घटना के बाद उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों ने एकबैठक की, जिसमें पिछले दिनों डीडीसी के स्टेनो अनिरुद्ध प्रसाद के खाते से रुपये की निकासी और अपराधियों के अब तक गिरफ्तारी नहीं होने, सामान्य शाखा के बड़ा बाबू सुदामा कुमार शर्मा से पिस्टल दिखाकर लूट होने की घटना पर चिंता जतायी गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्मचारी संघ सोमवार को उपायुक्त अमित कुमार से मिल कर घटना की जानकारी देगा और घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग करेगा.
एसएसपी कार्यालय से 300 मीटर की दूरी पर हुई वारदात
बैंक से ही पल्सर सवार अपराधी कर रहे थे पीछा, कैंची मार बाइक राेकी, चाभी फेंकी
एक पल्सर व तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा
बैंक से पीछा कर रहे थे अपराधी, लूट के बाद डीसी ऑफिस की ओर भागे
भुक्तभोगी ने बताया गाड़ी का नंबर 2508, घटना का नहीं मिला सीसीटीवी फुटेज
अपराधियों को पता था किस जेब में है पैसा
सुदामा ने बताया कि वे वेतन का पैसा निकालने के लिए बैंक गये थे. उनके मुताबिक अपराधियों को इस बात की जानकारी थी कि उनकी बायीं जेब में पैसा रखा है क्योंकि घटना के समय अपराधियों ने सीधे बायीं पैकेट पर ही हाथ मारा. सुदामा का कहना है कि अपराधियों ने अपना चेहरा नहीं ढंका था और वे सफेद रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर बैंक से ही उनका पीछा कर रहे थे. जब उन लोगों को सड़क खाली दिखी ताे मौके का फायदा उठा कर लूट लिया. भागने के दौरान उन्होंने उनकी बाइक का नंबर देखना चाहा, लेकिन गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के कारण ठीक से देख नहीं पाये. उन्होंने पुलिस को बताया कि नंबर प्लेट पर 2508 लिखा था. भुक्तभोगी सुदामा की आेपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें