बच्चे को गोद में लिये इधर से उधर भागती रही दादी
Advertisement
नहीं मिली एंबुलेंस, तड़पता रहा बम फटने से घायल केजी का छात्र
बच्चे को गोद में लिये इधर से उधर भागती रही दादी विस्फोट में बच्चे का दोनों हाथ व पैर गंभीर रूप से जख्मी घर के नजदीक बांस बिट्टा में छिपा कर रखा गया था बम भागलपुर/नाथनगर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द में बम फटने से आठ वर्षीय रितेश कुमार गंभीर रूप से घायल […]
विस्फोट में बच्चे का दोनों हाथ व पैर गंभीर रूप से जख्मी
घर के नजदीक बांस बिट्टा में छिपा कर रखा गया था बम
भागलपुर/नाथनगर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द में बम फटने से आठ वर्षीय रितेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार दोपहर 12.30 बजे की है. घटना में बच्चे के दोनों हाथ व पैर गंभीर रूप से जख्मी है. खून से लथपथ बच्चे को परिवार के लोगों ने नाथनगर प्राथमिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
लेकिन घायल बच्चा एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण करीब एक घंटे तक अस्पताल के बाहर तड़पता रहा. वहां मौजूद अस्पताल कर्मी से लेकर पुलिसकर्मी तक देखते रह गये मगर बच्चे को अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं मिल रहा था. बच्चे की दादी उसे गोद में लेकर अस्पताल परिसर में मदद की भीख मांग रही थी. मधुसुदनपुर पुलिस की सरकारी जीप भी खराब रहने के कारण पुलिस उसे तुरंत मायागंज नहीं ले जा सकी. तब थानाप्रभारी नसीम खान ने निजी गाड़ी की व्यवस्था कर बच्चे को मायागंज भिजवाया.
गेंद समझ बम को हाथ में उठाया और खेलने लगा
बम की आवाज शक्तिशाली होने के कारण आसपास के लोग घर से बाहर निकल गये. घायल हुए बच्चों को देखने के लिए भीड़ जमा हो गयी. पिता अजय दास ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर बांस बिट्टा है. बेटा रितेश खेलते हुए बांस बिट्टा के समक्ष पहुंच गया. गेंद समझ कर बम को हाथ में उठा लिया. उसके साथ खेलने लगा. इसी दौरान बम विस्फोट हो गया. बेटे का दोनों हाथ व दाहिना पैर जख्मी हो गया. चेहरे पर बम के छींटे लगे हैं.
सेंट्रल पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता है रितेश
परिजनों ने बताया कि रितेश मधुसूदनपुर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में केजी का छात्र है. दोपहर में स्कूल से आने के बाद खेलने के लिए घर से बाहर निकला था. दादी कौशल्या देवी ने बताया कि रितेश चार भाइयों में दूसरे स्थान पर है. पुलिस को मौके से बम का अवशेष मिला है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
हम लोगों की देखरेख में एंबुलेंस नहीं है. इसका संचालन निजी कंपनी के हाथों में है.
विनय उपाध्याय, प्रबंधक
रेफरल अस्पताल, नाथनगर
बम किसने रखा इसका पता लगाया जा रहा है. घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
नसीम खान, थानाध्यक्ष मधुसूदनपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement