मुजफ्फरपुर : सेना बहाली के सातवें दिन शनिवार को सोल्जर जीडी के लिए मधुबनी व समस्तीपुर जिले के 3717 अभ्यर्थियों ने दमखम दिखाया. इसमें 340 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पास की. सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच के लिए चयनित किया गया है. सोल्जर जीडी ट्रेड के लिए दोनों जिलों से 6270 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 4488 अभ्यर्थी बहाली में शामिल होने के लिए चक्कर मैदान पहुंचे थे.
रफ हाइट व एडमिट कार्ड चेकिंग के दौरान 771 अभ्यर्थियों को मैदान से बाहर कर दिया गया. शेष 3717 अभ्यर्थियों को 250-250 के अलग-अलग ग्रुप में दौड़ कराया गया. इसमें 397 अभ्यर्थियों ने दौड़ में बाजी मारी थी. एफएमटी, पीएमटी जांच के दौरान 57 अभ्यर्थियों का मैदान से बाहर किया गया. बहाली के आठवें व अंतिम दिन रविवार को सोल्जर जीडी के लिए मुजफ्फरपुर व शिवहर जिले के सात हजार अभ्यर्थी दौड़ लगायेंगे.